Edited By Kamini,Updated: 06 Mar, 2025 11:53 AM

व्यक्ति ने बताया कि उसने करीब 1 लाख 10 हजार की कीमत की नई स्कूटरी किश्तों पर खरीदी है।
जालंधर : जालंधर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने बड़े उत्साह के साथ शोरूम से बाहर निकाली गई स्कूटरी का इस तरह स्वागत किया कि पूरा परिवार चक्करों में पड़ गया। दरअसल, बस्ती अड्डा के पास मछली मार्केट के पास ट्रैफिक पुलिस ने बिना हेलमेट पहने एक स्कूटरी चालक को रोका तो पता चला कि चालक शोरूम से नई स्कूटरी खरीद कर लाया था। स्कूटरी चालक ने चौकी पर तैनात एएसआई हरविलास सिंह, सुरेश कुमार और राज कुमार से बार-बार विनती करते हुए कहा, "साहब, अभी तो पूजा भी नहीं हुई है, कृपया चालान मत काटो।" क्योंकि उसने करीब 1 लाख 10 हजार की कीमत की नई स्कूटरी किश्तों पर खरीदी है।
इतना ही नहीं, चालक ने फोन पर एक प्रभावशाली व्यक्ति से बात करने की भी कोशिश की, लेकिन ट्रैफिक पुलिस ने किसी की एक न सुनी और स्कूटरी का चालान काट दिया। एएसआई हरविलास सिंह ने कहा कि कानून सबके लिए बराबर है। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here