लुटेरा गिरोह के 3 सदस्य काबू

Edited By Punjab Kesari,Updated: 10 Sep, 2017 10:48 AM

police arrest robbers

उपकप्तान पुलिस सब-डिवीजन दसूहा राजिंद्र शर्मा की अगुवाई में थाना टांडा के एस.एच.ओ. सुरिंद्रपाल सिंह की पुलिस टीम द्वारा लूटपाट तथा चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे समाज विरोधी तत्वों के खिलाफ शुरू की गई मुहिम को उस समय भारी सफलता मिली जब एक नाका के...

जाजा (टांडा)(रविंद्र,कुलदीश): उपकप्तान पुलिस सब-डिवीजन दसूहा राजिंद्र शर्मा की अगुवाई में थाना टांडा के एस.एच.ओ. सुरिंद्रपाल सिंह की पुलिस टीम द्वारा लूटपाट तथा चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे समाज विरोधी तत्वों के खिलाफ शुरू की गई मुहिम को उस समय भारी सफलता मिली जब एक नाका के दौरान सूरज सिंह पुत्र रघुवीर सिंह तथा हरविंद्र सिंह उर्फ काका पुत्र मंगल सिंह निवासी पंडोरी थाना घुमान जिला गुरादसपुर को गिरफ्तार करके उनके कब्जे में से चोरीशुदा मोटरसाइकिल, जिस पर जाली नं. (पी.बी. 07एएन070) लगाया हुआ था।

पुलिस द्वारा इन दोषियों से की गई पूछताछ के दौरान उन्होंने माना कि उन्होंने उक्त मोटरसाइकिल गांव टाहली थाना टांडा से चोरी किया था तथा इस पर वे जाली नं. लगाकर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। उनकी निशानदेही पर तीसरे लुटेरे को कभी पुलिस ने काबू कर लिया। 

उक्त दोषियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि अपने तीसरे साथी गुरजिंद्र सिंह पुत्र गुरबख्श सिंह निवासी भेजो चक्क थाना हरगोङ्क्षबद के साथ मिलकर पिछले 15-20 दिनों में टांडा शहर में लूटपाट की 3 वारदातों को अंजाम दिया जिसमें 23 अगस्त को मस्तगढ़ कालोनी नजदीक तहसील काम्पलैक्स टांडा महिला के गले की सोने की चेन 29 अगस्त को टांडा पुली नजदीक एक महिला के कानों की सोने की बालियां छीनी थी। इसके संबंध में थाना टांडा में मुकद्दमा नं. 193 5 सितम्बर धारा 379 बी, मुकद्दमा नं. 194 5 सितम्बर धारा 379बी तहत थाना टांडा में केस दर्ज थे। उक्त मुकद्दमों को ट्रेस करने पर इन दोषियों द्वारा महिलाओं से झपटी सोनी की बालियां तथा सोने की चेन बरामद की जा चुकी है। 

दोषी गुरजिंद्र सिंह तथा हरविंद्र सिंह ने माना की उनके द्वारा करीब 2 महीने पहले एक बुजुर्ग आदमी, जो बैंक में से पैसे निकलवाकर वापस घर जा रहा था उसका पीछा करके उसके मोटरसाइकिल के आगे मोटरसाइकिल लगाकर उसे डरा धमाकर जबरदस्ती उसका बैग छीन लिया जिसमें एक लाख रुपए थे जिसके संबंध में 15 जुलाई को मुकद्दमा नं. 150 थाना टांडा में दर्ज किया गया था। डी.एस.पी. राजिंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि तीनों दोषी गिरफ्तार किए जा चुके हैं और तीनों पुलिस रिमांड पर हैं जिनसे पूछताछ जारी है। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!