20 करोड़ की हैरोइन बरामद, J&K का तस्कर गिरफ्तार

Edited By swetha,Updated: 31 Aug, 2019 08:24 AM

police arrest heroine smuggler

अमृतसर बार्डर रेंज पुलिस ने अमृतसर देहाती और तरनतारन के क्षेत्रों में छापामारी कर 4 किलोग्राम हैरोइन बरामद की है जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 20 करोड़ रुपए बनती है।

अमृतसर/तरनतारन(इंद्रजीत/ रमन) : अमृतसर बार्डर रेंज पुलिस ने अमृतसर देहाती और तरनतारन के क्षेत्रों में छापामारी कर 4 किलोग्राम हैरोइन बरामद की है जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 20 करोड़ रुपए बनती है। 

इस दौरान हैरोइन की बड़ी खेप के अतिरिक्त दो कारें, एक ट्रैक्टर, दो राइफलें, एक पिस्टल, 39 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। बार्डर रेंज के इंस्पैक्टर जनरल आफ पुलिस सुरेंद्र पाल सिंह परमार ने बताया कि अमृतसर देहाती में एस.एस.पी. विक्रमजीत दुग्गल के नेतृत्व में किए आप्रेशन में भिंडी-सेदा क्षेत्र में 3 किलो हैरोइन सहित तस्कर मोहम्मद अशरफ पुत्र गुलाम मोहम्मद, निवासी सोराज, पुलिस स्टेशन चौतरा, जिला बुड्ढगांव (जम्मू-कश्मीर) को काबू किया गया। वहीं तरनतारन पुलिस ने एस.एस.पी.ध्रुव दहिया की कमान में सुखवंत सिंह पुत्र साधा सिंह, कमलजीत सिंह पुत्र सुखवंत सिंह, रणधीर सिंह पुत्र सुखवंत सिंह तीनों निवासी भूरा करीमपुरा थाना खेमकरण को काबू कर उनसे 1 किलो हैरोइन, एक ट्रैक्टर और तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। 

ड्रग तस्कर अवैध हथियारों सहित काबू किया 
एक अन्य आप्रेशन में तरनतारन पुलिस ने कार्डन एंड सर्च आप्रेशन (कासो) के तहत खतरनाक ड्रग तस्करों को अवैध हथियारों सहित काबू किया, जिनमें गुरमेज सिंह पुत्र बूटा सिंह,बचित्र सिंह पुत्र गुरमेज सिंह निवासी भगवानपुरा,थाना भिखीविंड शामिल हैं। इनसे एक दोनाली बंदूक, एक 315 बोर राइफल, एक पिस्टल 7.65 एम.एम., 315 बोर के 12 कारतूस,12 बोर के 22 कारतूस, 7.6 एम.एम.के 5 कारतूस, एक फाच्र्यूनर कार और एक एक्सयूवी कार बरामद की है।

आई.जी.परमार ने बताया कि इनमें गुरमेज सिंह वर्ष 2003 से 2008 तक ब्लाक समिति का सदस्य था। उसकी पत्नी पूर्व सरपंच है। वहीं गुरमेज सिंह वर्ष 2008 से लेकर 2015 तक सरपंच रहा। दोनों आरोपियों के संबंध में स्पेशल टास्क फोर्स की रिपोर्ट मिल चुकी है। इस आप्रेशन का नेतृत्व डी.एस.पी.और एस.एच.ओ. चन्द्र भूषण भिखीविंड ने किया। उन्होंने बताया कि पुलिस अब सैक्शन 27 के तहत भी कार्रवाई कर रही है। इसमें यदि किसी के पास मौके पर बरामदगी न भी हो, लेकिन उसके रिकार्ड और गुप्त सूचनाओं और प्रत्यक्षदर्शियों एवं पुलिस जांच में यदि वह आरोपी मिले तो बिना रिकवरी के भी पुलिस कार्रवाई हो सकती है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!