Edited By Subhash Kapoor,Updated: 08 Jun, 2023 11:16 PM

धोखाधड़ी कर लाखों रुपए की ठगी मारने के आरोप में थाना मौड़ पुलिस ने बाप-बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
बठिंडा (विजय): धोखाधड़ी कर लाखों रुपए की ठगी मारने के आरोप में थाना मौड़ पुलिस ने बाप-बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जानकारी अनुसार जसपाल सिंह निवासी मूसा ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई कि उसने गांव जोधपुर पाखर में जमीन खरीदने के लिए वर्ष 2022 में आरोपी इकबाल सिंह, खुशदीप सिंह पुत्र इकबाल सिंह निवासी बठिंडा के साथ इकरारनामा किया था। इसके बदले में उसने आरोपियों को 44 लाख रुपए भी दिए। पीड़ित ने बताया आरोपियों ने इकरारनामा करने के बाद उसे जमीन की रजिस्ट्री नहीं करवाई ओर न ही उसके पैसे वापस किए। पुलिस ने शिकायतकर्त्ता के बयानों पर उक्त आरोपियों के खिलाफ ठगी मारने का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।