Edited By Vatika,Updated: 03 Jan, 2024 10:45 AM
पंजाब में सुबह-सुबह वाहन चालकों को बड़ा झटका लगा है।
पंजाब डेस्कः हिट-एंड-रन मामले पर नए कानून को लेकर देशव्यापी ट्रक हड़ताल के बीच पंजाब में सुबह-सुबह वाहन चालकों को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, राज्य में पेट्रोल 51 पैसे और डीजल 48 पैसे महंगा हो गया है। देश की तेल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की ताजा कीमतें जारी की है। इसी तरह गुजरात में पेट्रोल की कीमत में 84 पैसे जबकि मध्य प्रदेश, झारखंड और गोवा में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मामूली वृद्धि हुई है।
बता दें कि कल सारा दिन पंजाब के सभी जिलों के पेट्रोल पंप पर लोगों की लंबी-लंबी लाइने देखनों को मिली। दरअसल, 'हिट एंड रन' मामलों से संबंधित नए कानून के विरोध में ट्रक ड्राइवरों ने आवाजाई ठप्प कर दी है। इसे देखते हुए तेल खत्म होने के डर से पेट्रोल पंपों पर गाड़ियों की लंबी कतारें देखने को मिली । लोग बालटी, घर के बर्तन तक लेकर पेट्रोल भरने के लिए पेट्रोल पंप पर पहुंचते दिखे।