आम आदमी पार्टी के नेता से पटवारी ने मांगी रिश्वत, ऐसे हुआ खुलासा

Edited By Urmila,Updated: 07 Jun, 2023 12:53 PM

patwari asked for bribe from aam aadmi party leader this is how it was revealed

आम आदमी पार्टी के नेता से एक पटवारी द्वारा जमीन का इंतकाल चढ़ाने की एवज में 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है।

जालंधर : आम आदमी पार्टी के नेता से एक पटवारी द्वारा जमीन का इंतकाल चढ़ाने की एवज में 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है। यह खुलासा आम आदमी पार्टी के नेता द्वारा अपने मोबाइल फोन पर पटवारी हुई से बातचीत की रिकॉर्डिंग से हुआ है। जालंधर कैंट विधानसभा क्षेत्र से आप के वरिष्ठ नेता सुखविंदर सिंह सुक्खा फोल्ड़ीवाल ने कहा कि उन्होंने गांव फोल्ड़ीवाल में अपनी जमीन बेचकर जालंधर के मैहितपुर कस्बे से करीब डेढ़ से दो किलोमीटर आगे अपनी जमीन खरीदी थी। इसमें से कुछ जमीन की रजिस्ट्री पहले हो चुकी थी और बाकी जमीन की रजिस्ट्री होनी बाकी थी।

उन्होंने इस जमीन की रजिस्ट्री करवाने की जिम्मेदारी मैहितपुर के पीता नाम के पार्षद को सौंपी थी। उसने कहा कि क्षेत्र के बाबा नाम के पटवारी से बात करने पर उसने 20 हजार रुपए की मांग की है। आप नेता ने कहा कि उन्हें लगा कि शायद पार्षद खुद अपनी तरफ से ही ऐसा कह रहा है, जिसके बाद उन्होंने खुद पटवारी से बात की और कहा कि 20 हजार रुपए बहुत ज्यादा हैं तो पटवारी कहने लगा कि आप 15 हजार रुपए दे देना।

पटवारी ने कहा कि वह नकोदर आकर यह पैसे सीधे उसे दे दें। साथ ही पटवारी ने सुक्खा फोल्ड़ीवाल को अपने पिछले बकाया पैसे में से कुछ रहते पैसे भी मांग लिए। उन्होंने कहा कि अगर ये सरकारी कर्मचारी खुलेआम आम आदमी पार्टी के नेताओं से पैसे मांग रहे हैं तो आम आदमी से क्या करते होंगे। उन्होंने कहा कि उन्होंने अभी तक इस संबंध में विजिलेंस विभाग को सूचित नहीं किया है। उन्होंने कहा कि वह सबसे पहले इस मामले को आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के ध्यान में लाएंगे और पार्टी के निर्देशानुसार अगला कदम उठाएंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!