पटियाला को मिलेगा नया मेयर,नामों पर लगी मुहर

Edited By Punjab Kesari,Updated: 22 Jan, 2018 02:26 PM

patiala to get new mayor

नगर निगम चुनाव में जीत के बाद कांग्रेस द्वारा मेयर पद के लिए नाम घोषित होने जा रहा है। पटियाला में कांग्रेस की और से लगाए गए ऑब्जर्वर साधु सिंह धर्मसोत ने कांग्रेस टिकट पर चुनाव जीत कर पार्षद बने लोगों के साथ एक मीटिंग पटियाला के सर्कट हॉऊस में की।

पटियालाः नगर निगम चुनाव में जीत के बाद कांग्रेस द्वारा मेयर पद के लिए नाम घोषित होने जा रहा है। पटियाला में कांग्रेस की और से लगाए गए ऑब्जर्वर साधु सिंह धर्मसोत ने कांग्रेस टिकट पर चुनाव जीत कर पार्षद बने लोगों के साथ एक मीटिंग पटियाला के सर्कट हॉऊस में की। 

 

इस मौके पर साधु सिंह धर्मसोत ने कहा कि उनकी और से पटियाला के कांग्रेसी पार्षदों को एक-एक कर बुलाया गया और उनकी राय ली गई। उनके अनुसार सभी कौंसलरों ने एक मत होकर यही कहा, जो कैप्टन अमरेंद्र सिंह या कांग्रेस हाईकमान फैसला लेगी उस पर वह सब सहमत है इसलिए वह इनकी राय कैप्टन साहिब तक पहुंचा देंगे।  

 
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिन कौंसलरों ने कल मेयर, डिप्टी मेयर तथा सीनियर डिप्टी मेयर के लिए शपथ लेनी है उनमें संजीव कुमार बिट्टू,विजय रानी योगिन्दर सिंह योगी आदि को दावेदार माना जा रहा है।  
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!