Edited By Subhash Kapoor,Updated: 21 May, 2023 04:25 PM

आम तौर पर विवाह शादियों की कई सारी वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होती रहती हैं।
पंजाब डैस्क : आम तौर पर विवाह शादियों की कई सारी वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होती रहती हैं। वहीं शादी की एक नई वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है, जिसमें पंडित जी के मंत्र सुनाने का स्टाइल ने लोगों का दिल जीत लिया है। वैसे तो शादी ब्याह में कई तरह की रस्में होती हैं, जिन्हें बड़े चाव के साथ दूल्हा-दुल्हन पूरा करते हैं। लेकिन वायरल हुई इस वीडियो में पंडित जी कुछ इस तरह मंत्र गाते नजर आ रहे हैं, जिसे सुनकर आप भी अपनी हंसी को नहीं रोक पाएंगे। दरअसल मंत्र सुनाते-सुनाते अचानक से पंडित जी गाना शुरू कर देते हैं, जिसके बाद वहां मौजूद लोगों की हंसी निकल जाती है। सोशल मीडिया यूजर्स इस वायरल वीडियो पर खूब मौज ले रहे हैं।