Edited By Vatika,Updated: 24 Aug, 2023 10:19 AM

कड़ी गई हैरोइन की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों रुपए है।
फिरोजपुर: काऊंटर इंटैलीजैंस की पुलिस ने ए.आई.जी. लखबीर सिंह के नेतृत्व और बी.एस.एफ. की 136 बटालियन ने बड़ी प्राप्ति करते हुए भारत-पाक बॉर्डर पर ड्रोन से फैंके गए हैरोइन के 4 पैकेट बरामद किए हैं, जिनका वजन करीब साढ़े 3 किलो है।
फिरोजपुर में बी.एस.की. बी.ओ.पी. एच के टावर के पास ग्रेनेडियर्स पाकिस्तानी तस्करों की ओर से ड्रोन द्वारा 4 पैकेट भारतीय सीमा में फैंके गए जिन्हें बी.एस.एफ. की 136 बटालियन और काऊंटर इंटैलीजैंस फिरोजपुर की पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
इस बात की जांच की जा रही है कि ये हैरोइन किन भारतीय तस्करों द्वारा मंगवाई गई है और आगे कहां सप्लाई की जानी थी। पकड़ी गई हैरोइन की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों रुपए है।