अब बत्ती गुल होने से पहले फोन पर आएगा मैसेज, बिजली मंत्री ने की यह शुरूआत

Edited By Urmila,Updated: 08 Jan, 2023 02:51 PM

now the message will come on the phone before the power goes off

इस सर्विस का ट्रायल पायलट प्रोजेक्ट बटाला में शुरू किया गया था।

अमृतसर (गुरिंदर सागर):  पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में और बिजली मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. के दिशा-निर्देश अनुसार पावरकॉम मैनेजमेंट द्वारा उच्चस्तरीय खपतकारों को बिजली बंद होने की सूचना पहले एस.एम.एस. जरिए देने की सेवा जंडियाला गुरु में शुरू की गई।  

इससे पहले बटाला, अमृतसर अर्बन और लुधियाना में यह सेवा दी जा रही है। इस सर्विस का ट्रायल पायलट प्रोजेक्ट बटाला में शुरू किया गया था। बिजली मंत्री पंजाब हरभजन सिंह ई.टी.ओ. अपने बटाला दौरे के दौरान  पायलट प्रोजेक्ट बटाला की काफी सराहना की और पूरे पंजाब में इस सेवा को शुरू करने की इच्छा जताई। बिजली मंत्री के निर्देशानुसार इस सेवा को लागू करने के लिए पी.एस.पी.सी.एल. की इनोवेशन टीम काफी समय से बैक एंड पर तैयारी कर रही थी।

आज जंडियाला गुरु के उच्च स्तर के खपतकारों के लिए यह सेवा रस्मी तौर पर पावरकॉम दफ्तर जंडियाला गुरु से बिजली मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. द्वारा शुरू की गई। इसमें तीन स्टेशनसे चलते लगभग 12 नंबर 11 के.वी. फीडर शामिल किए गए हैं।  जंडियाला गुरु, मानावाला, दबुर्जी, एकल गढ़ा, निजरापुरा, जहांगीर, भैनी सिद्धवां, अमरकोट, रामपुरा सहित 22 गांवों के विभिन्न श्रेणियों के लगभग 20,117 खपतकारों को इस सेवा का सीधा लाभ मिलेगा।

बिजली मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. द्वारा आज जंडियाला गुरु के उच्च मूल्य वाले खपतकारों के लिए इस सेवा की औपचारिक शुरूआत पावरकॉम कार्यालय जंडियाला गुरु से की गई। खुद के बारे में द्वारा शुरू किया गया इसमें तीन स्टेशनों से चलने वाले करीब 12 नग 11 केवी केवी फीडर जोड़े गए हैं। जंडियाला गुरु, मानावाला, डाबरजी, एकल गढ़ा, निजरापुरा, जहांगीर, भैनी सिद्धवां, अमरकोट, रामपुरा सहित 22 गांवों के विभिन्न श्रेणियों के लगभग 20,117 उपभोक्ताओं को इस सेवा का सीधा लाभ मिलेगा.

इस अवसर पर इंजी. बाल किशन मुख्य इंजीनियर बॉर्डर जोन ने बिजली मंत्री का स्वागत किया और इस उपलब्धि के लिए पावरकॉम इनोवेशन प्रभारी इंजी. परोपकार सिंह और उनकी टीम को बधाई दी। इंजी. बाल किशन ने कहा कि पावरकॉम अपने खपतकारों को बेहतर सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है और भविष्य में इन सेवाओं के मानक को उच्च बनाए रखने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर डिप्टी एस.ई. जतिंदर सिंह, सतिंदर सिंह, नरेश पाठक, सरबजीत सिंह और हरपाल सिंह भी मौजूद थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!