चंडीगढ़-पटियाला जाना अब इस शहर के लोगों को पड़ेगा महंगा

Edited By Punjab Kesari,Updated: 31 Jul, 2017 05:06 PM

now go to chandigarh patiala  people of this city will have expensive

बरनाला से चंडीगढ़ जाने के लिए अब समय बेशक कम लगेगा

बरनालाः बरनाला से चंडीगढ़ जाने के लिए अब समय बेशक कम लगेगा परन्तु यात्रियों को जेब जरा अोर ढीली करनी पड़ेगी। जितनी तेजी के साथ सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है उससे भी जल्दी तीन जगह टोल टैक्स वैरियर लगाने का काम भी चल रहा है। 


बरनाला से पटियाला जाते समय गांव कालाझाड़ के पास टोल टैक्स लगना शुरु हो गया है और गांव बडबर के पास लगा टोल  वैरियर अगस्त महीनो के अंत में लग जाएगा। पटियाला से चण्डीगढ़ रोड पर दो टोल वैरियर इस साल 2017 के अंत तक लगने और यह सारा रोड प्रोजैक्ट अक्तूबर 2017 तक मुकम्मल होने की संभावना है। 
 


टोल प्लाजा लगने से यात्रियों पर पड़ेगी दोहरी मार: नवल  गर्ग

प्रसिद्ध उद्योगपति संजय गर्ग लौंगोवालिया के सुपुत्र नवल गर्ग ने कहा कि टोल प्लाजा के नाम पर यात्रियों की जेब ढीली करवा कर सरकार दोहरी मार मार रही है। पहले तो वाहन खरीदने समय रोड टैक्स के नाम पर मोटी रकम डी. टी. ओ. दफ़्तर की तरफ से वसूल की जाती है।  इसके बाद टोल लगा कर सरकार यात्रियों पर बोझ बढ़ा रही है। 


अकाली -भाजपा सरकार समय  कांग्रेसी डालती थी कोलाहल,अब चुप क्यों: संधू 

जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन एडवोकेट रुपिन्दर सिंह संधू ने कहा कि अकाली-भाजपा सरकार समय विधानसभा में टोल के मुद्दे पर कांग्रेसी  कोलाहल मचाते थे लेकिन अब जब उनकी अपनी सरकार है अब चुप क्यों।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!