Edited By Kalash,Updated: 27 Aug, 2025 03:24 PM

पंजाब यूनिवर्सिटी और शहर के 11 कॉलेजों में होने वाले छात्र संघ चुनाव को लेकर माहौल गरमा गया है।
चंडीगढ़ : पंजाब यूनिवर्सिटी और शहर के 11 कॉलेजों में होने वाले छात्र संघ चुनाव को लेकर माहौल गरमा गया है। बुधवार को नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई, जिसके साथ ही विभिन्न छात्र संगठनों और स्वतंत्र उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी दर्ज करवा दी। ABVP की तरफ से गौरव वीर सोहल अध्यक्ष पद के लिए चुनाव मैदान में उतरे हैं। उनका कहना है कि छात्र बदलाव चाहते हैं और उनकी टीम कैंपस में नई दिशा देने के लिए काम करेगी।
इसी बीच, ज्योग्राफी विभाग के सुमित कुमार ने आजाद उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया है। आम आदमी पार्टी (AAP) से जुड़े छात्र संगठन ने मनकीरत सिंह को अध्यक्ष पद का उम्मीदवार घोषित किया है। संगठन का कहना है कि उनका मेनिफेस्टो छात्रों से संवाद करने के बाद तैयार किया गया है। वहीं, अंबेडकर स्टूडेंट फोरम (ASF) ने फाइव ईयर लॉ विभाग की नवप्रीत कौर को अध्यक्ष पद के लिए उतारा है। नवप्रीत ने कहा कि उनका संगठन बाबा साहेब अंबेडकर, ज्योतिबा फुले, सावित्रीबाई फुले और पेरियार के विचारों से प्रेरित होकर काम करता है। अब सभी उम्मीदवारों ने प्रचार तेज कर दिया है और 3 सितंबर को होने वाले चुनाव में रोचक मुकाबला देखने को मिलेगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here