रजिस्ट्री करवाने वालों के लिए खास खबर, नई मुसीबत ने डाला चक्करों में

Edited By Kalash,Updated: 06 Mar, 2025 03:07 PM

new problem about registries

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा निर्देशों के अनुरूप पंजाब की एडीशनल चीफ सैक्रेटरी और फाइनेंशियल कमिश्नर रैवेन्यू अनुराग वर्मा ने आज बड़े स्तर पर राज्य भर के तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों के किए तबादलों के आदेश जारी किए।

जालंधर (चोपड़ा): मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा निर्देशों के अनुरूप पंजाब की एडीशनल चीफ सैक्रेटरी और फाइनेंशियल कमिश्नर रैवेन्यू अनुराग वर्मा ने आज बड़े स्तर पर राज्य भर के तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों के किए तबादलों के आदेश जारी किए। इन आदेशों में जालंधर जिला में तैनात 6 तहसीलदारों और 12 नायब तहसीलदारों का दूसरे जिलों में तबादला कर दिया है परंतु इन आदेशों मे जालंधर जिला में किसी भी नए तहसीलदार की तैनाती नहीं हुई, जबकि जिले में 12 नए नायब तहसीलदार तैनात कर दिए गए हैं, जो कि अब जिले में रजिस्ट्रियों के अलावा प्रॉपर्टी से संबंधित दस्तावेजों को अप्रूवल देने सहित अन्य विभागीय काम देखेंगे।

जिक्रयोग्य है कि केवल शाहकोट जिला में तैनात तहसीलदार मनिंदर सिंह सिद्धू भगवंत मान के चाबुक से बच गए है, क्योंकि उन्हें गत महीनों पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट से बतौर तहसीलदार शाहकोट की सीट पर काम करने को लेकर स्टे मिला हुआ है, जिस कारण तबादलों की सूची से उन्हें बाहर रखा गया है। परंतु पंजाब के इतिहास में शायद पहली बार देखने को मिला है कि पंजाब सरकार ने इतनी बड़ी तादाद में तहसीलदारों व नायब तहसीलदारों के एक साथ तबादला किया हो और तबादलों में अधिकारियों को तहसील व सब तहसीलों में ट्रांसफर करने की बजाय उन्हें जिला अलाट किए गए हैं।

अब सरकार ने हरेक जिला के डिप्टी कमिश्नरों को पावर दे दी है कि डिप्टी कमिश्नर ही अपने संबंधित जिला के तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों को किस तहसील व सब तहसील का कामकाज सौंपना है, का फैसला लेंगे। चूंकि पंजाब का महत्वपूर्ण जिला माने जाते जालंधर में तहसीलदारों के तबादलों के बदले किसी नए तहसीलदार को तैनात नहीं किया गया है, जिस कारण अब डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ही फैसला करेंगे कि आखिर किस नायब तहसीलदार को किस तहसील व सब तहसील का दायित्व सौंपा जाए।

उल्लेखनीय है कि सरकार द्वारा आज जारी किए आदेशों में गुरप्रीत सिंह को सब रजिस्ट्रार जालंधर-1 से मुक्तसर साहिब, राम चंद को सब रजिस्ट्रार जालंधर-2 से फरीदकोट, प्रदीप कुमार को तहसीलदार नकोदर से बरनाला, स्वप्नदीप कौर को तहसीलदार जालंधर -1 से बरनाला और संदीप कुमार को तहसीलदार टी.ओ.एस.डी. जालंधर से मानसा ट्रांसर्फर किया गया है। इसके अलावा नायब तहसीलदारों में अनुदीप शर्मा, अंकुश कुमार, गुरदीप सिंह, सुनीता केहन, गुलाब दीप सिंह थिंद, ओंकार सिंह, अमरजीत सिंह, राजबीर सिंह मरवाहा, कुलविंदर सिंह, कमलजीत सिंह, कुलविंदर सिंह व राजीव कुमार खोसला का भी तबादला हो गया है।

जालंधर जिला से संबंधित आदेशों में जिला को मिले नए नायब तहसीलदारों में विपिन कुमार को बठिंडा से जालंधर, बलजोत सिंह को बंजर लोड पटियाला से जालंधर, गुर सिमरनजीत सिंह को पटियाला से जालंधर, सुलोचना देवी को सुनाम से जालंधर, जगतार सिंह कॉम डायरैक्टर कॉलोनाइजेशन डिपार्टमैंट संगरूर से जालंधर, अंग्रेज सिंह को बुढलाडा से जालंधर, अर्शप्रीत कौर को सरदूलगड से जालंधर, दमनबीर सिंह को चनारथल कलां से जालंधर, जसविंदर सिंह को खेमकरण से जालंधर, रवणीत कौर को तरनतारन से जालंधर, जसपाल सिंह को नरोट जैमल सिंह से जालंधर व मनदीप सिंह को फगवाड़ा से जालंधर तैनात किया गया है, जो कि अब तहसीलदारों के स्थान पर समूची रेवेन्यू विभाग से संबंधित कामकाज को निपटाएंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!