Edited By Vatika,Updated: 07 Sep, 2023 12:33 PM

इसी चैकिंग दौरान न्यू रूबी अस्पताल और साथ लगते परिसर से संबंधित प्रॉपर्टी टैक्स रिटर्न की जांच की गई है और सबमर्सिबल पंप बारे रिपोर्ट ली जा रही है।
जालंधर (खुराना): नगर निगम कमिश्नर डॉ. ऋषि पाल सिंह ने टैक्स की चोरी करने वाले शहरियों पर सख्ती बरतनी शुरू कर दी है ताकि आने वाले समय में नगर निगम के रैवेन्यू को बढ़ाया जा सके। इसके लिए उन्होंने नगर निगम के सेक्रेटरी विक्रांत वर्मा की स्पैशल ड्यूटी लगाई है और आदेश दिए हैं कि शहर के सभी होटलों, अस्पतालों और मॉल्स द्वारा दिए जाते प्रॉपर्टी टैक्स और वहां लगे वॉटर कनैक्शनों की जांच की जाए।
निगम कमिश्नर ने आज पत्रकारों को बताया कि इस अभियान के तहत चार प्रॉपर्टीज की जांच दौरान ही गई गड़बडियां सामने आई हैं। सैक्रेटरी विक्रांत वर्मा और निगम सुपरिंटैंडैंट हरप्रीत सिंह वालिया की उपस्थिति में कमिश्नर डॉ. ऋषिपाल ने बताया कि इस अभियान के तहत गत दिवस विशाल मैगा मार्ट वाली बिल्डिंग की जांच की गई जहां सबमर्सिबल पंप तो लगा हुआ है परंतु उसका रिहायशी बिल निगम द्वारा भेजा जा रहा था। अब उस सबमर्सिबल पंप की मोटर की कैपेसिटी का पता लगाने और कमर्शियल बिल भेजने के निर्देश दिए गए हैं। इस बिल्डिंग की प्रॉपर्टी टैक्स रिटर्न बाबत भी नोटिस जारी किया गया है और संबंधित बिल्डिंग मालिक से संबंधित दस्तावेज तलब किए गए हैं। इसी प्रकार वासल टावर वाली बिल्डिंग के वाटर मीटर कनेक्शन और रेंट डीड से संबंधित दस्तावेज तलब किए गए हैं। ऋतु वियर्स वाली बिल्डिंग में चल रहे जिम से भी रेंट डीड मांगी गई है और वहां वॉटर कनैक्शन बारे भी दस्तावेज तलब कर लिए गए हैं। इसी चैकिंग दौरान न्यू रूबी अस्पताल और साथ लगते परिसर से संबंधित प्रॉपर्टी टैक्स रिटर्न की जांच की गई है और सबमर्सिबल पंप बारे रिपोर्ट ली जा रही है।
जी.एस.टी. रिकॉर्ड से मैच किए जाएंगे कमर्शियल वाटर कनैक्शन
नगर निगम कमिश्नर डॉ. ऋषि पाल और वाटर सप्लाई शाखा के नए सुपरिंटैंडैंट हरप्रीत सिंह वालिया ने बताया कि हाल ही में जी.एस.टी. विभाग से शहर के कारोबारियों का जो डाटा मंगवाया गया था, उसके हिसाब से शहर में लगे कमर्शियल वाटर मीटरों को क्रॉस चैक किया जाएगा। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में जीएसटी नंबर धारकों को उनके परिसर में लगे वॉटर कनैक्शन बाबत नोटिस भेजे जा सकते हैं जैसा लाइसैंस ब्रांच द्वारा किया गया था।
दर्जा चार कर्मचारियों की भर्ती संबंधी प्रस्ताव सरकार द्वारा पास
निगम कमिश्नर ने बताया कि निगम में 485 सफ़ाई कर्मचारियों, 100 सीवरमैनों और 100 बेलदारों की भर्ती संबंधी प्रस्ताव को पंजाब सरकार ने मंजूरी दे दी है। सैनेटरी सुपरवाइजर यूनियन, म्यूनिसिपल कर्मचारी दल, निगम सफाई मजदूर यूनियन, राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी यूनियन, सीवरमैन इम्प्लाइज यूनियन, म्यूनिसिपल सीवरमैन यूनियन, ड्राइवर एंड टेक्निकल यूनियन, लेबर एंड टेक्निकल वर्कर यूनियन, सफाई मजदूर यूनियन, सफाई मजदूर संघ, सफाई मजदूर एकता यूनियन, मिनिस्टीरियल स्टाफ यूनियन, फायर ब्रिगेड यूनियन तथा सेवादार यूनियन इत्यादि द्वारा इस मामले में लंबे समय से सरकार से मांग की जा रही थी। यूनियन नेता बंटू सभ्रवाल, रिंपी कल्याण और विनोद मद्दी इत्यादि ने यह मांग मानने हेतु मुख्यमंत्री पंजाब भगवत सिंह मान का आभार व्यक्त किया है ।