Edited By Urmila,Updated: 18 Jan, 2025 03:38 PM
घर लौट रहे किराना व्यापारी से लिफ्ट मांगने वाले दो व्यक्तियों द्वारा रास्ते में पिस्तौल के बल पर लूट की वारदात को अंजाम देने का समाचार मिला है।
तरनतारन : घर लौट रहे किराना व्यापारी से लिफ्ट मांगने वाले दो व्यक्तियों द्वारा रास्ते में पिस्तौल के बल पर लूट की वारदात को अंजाम देने का समाचार मिला है। जब पीड़ित व्यवसायी ने विरोध किया तो आरोपियों ने उस पर तीन गोलियां चलाईं, जिससे वह घायल हो गया और घटनास्थल से भागने से पहले उससे 50,000 रुपये नकदी, मोबाइल फोन और एक मारुति कार लूटकर फरार हो गए। उल्लेखनीय है कि इस मामले में थाना सदर पट्टी की पुलिस ने तत्परता से आरोपियों का पीछा कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके कब्जे से चोरी की गई मारुति कार, 11 हजार रुपए की नकदी, एक रिवाल्वर व 2 जिंदा कारतूस भी बरामद करने में सफलता हासिल की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जगजीत सिंह पुत्र सुखचैन सिंह निवासी विशकर्मा कालोनी पट्टी जो गांव तूत में करियाना की दुकान करता है, 15 जनवरी की रात करीब 8 बजे अपनी मारुति कार में गांव से घर लौट रहा था कि रास्ते में उसे पट्टी मोड़ पर उसे मोटरसाइकिल पर उसका भाई जरनैल सिंह मिला, जो दोनों अलग-अलग घर लौट रहे थे। रास्ते में जगजीत सिंह के पड़ोसी गुरविंदर सिंह निवासी विशकर्मा कालोनी पट्टी व एक अज्ञात व्यक्ति ने मारुति कार रोककर लिफ्ट मांगी जिसके द्वारा दोनों को अपनी कार में बैठाते हुए जगजीत सिंह आगे चल पड़ा।
जब कार नजदीक के ठक्करपुरा पेट्रोल पंप के पास पहुंची तो गुरविंदर सिंह और उसके साथी ने कार को रास्ते में रोक लिया और जगजीत सिंह की जेब से 50 हजार रुपये की नकदी छीनने की कोशिश की। जब उसने विरोध किया तो गुरविंदर सिंह और उसके साथी ने उसे रिवॉल्वर से गोली मार दी। उसके पेट में तीन गोलियां लगीं और वह घायल हो गया। इस हमले के बाद दोनों आरोपियों ने जगजीत सिंह के गले में रस्सी डालकर उसे फांसी पर लटकाने की कोशिश की, लेकिन पीछे से जगजीत सिंह के भाई जरनैल सिंह को आता देख दोनों आरोपियों ने घायल अवस्था में जगजीत सिंह को कार से फैंककर फरार हो गए।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सदर पट्टी थाने के प्रमुख इंस्पेक्टर गुरचरण सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके में अलर्ट जारी कर दिया और कार का पीछा किया। जिसके बाद गुरविंदर सिंह पुत्र गुरचरण सिंह निवासी विशकर्मा कालोनी पट्टी को 11 हजार रुपये की नकदी, एक 32 बोर की रिवाल्वर व 2 जिंदा कारतूस समेत गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसके साथी प्रिंसप्रीत सिंह पुत्र कुलवंत सिंह निवासी सुक्खेवाल जिला फिरोजपुर गिरफ्तार होना बाकी है। इंस्पेक्टर गुरचरण सिंह ने बताया कि इस मामले में घायल जगजीत सिंह का अमृतसर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसके पेट से 3 गोलियां निकाली हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here