Edited By Kamini,Updated: 10 Apr, 2025 01:53 PM

पूर्व भारतीय क्रिकेटर व पूर्व पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने कई साल पहले क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
पंजाब डेस्क : पूर्व भारतीय क्रिकेटर व पूर्व पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने कई साल पहले क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। लेकिन पिछले कई सालों से वह अपनी कमेंट्री से प्रशंसकों का मनोरंजन करते आ रहे हैं। कमेंट्री बॉक्स में बैठे क्रिकेटरों के बीच अक्सर मजाक-मस्ती देखने को मिलती है, लेकिन पिछले मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स मैच के दौरान सिद्धू की अंबाती रायुडू से कहासुनी हो गई। इस दौरान बातचीत के दौरान दोनों के बीच तीखी बहस हुई।
अंबाती रायडू अक्सर अपने बयानों के कारण सुर्खियों में रहते हैं। चेन्नई-पंजाब मैच के दौरान रायडू ने कहा था, 'पाजी, आप अपनी पसंदीदा टीम ऐसे बदलते हैं जैसे गिरगिट अपना रंग बदलता है।' यह टिप्पणी करने के बाद रायुडू हंसने लगे, लेकिन नवजोत सिद्धू इस बात से गुस्से हो गए। सिद्धू ने इस बात का जवाब देते हुए कहा, "यदि गिरगिट किसी का आदर्श है, तो वह आपका है।" फिर इस इसके बाद रायुडू और सिद्धू दोनों जोर-जोर से हंसने लगे।
यह पहली बार नहीं है जब अंबाती रायडू का किसी पूर्व क्रिकेटर से झगड़ा हुआ हो। चेन्नई-पंजाब मैच से एक दिन पहले रायुडू और संजय बांगड़ के बीच मुंबई इंडियंस में रोहित शर्मा की जगह को लेकर बहस शुरू हो