Edited By Subhash Kapoor,Updated: 13 Apr, 2025 11:11 PM

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा राज्य में छेड़े गए युद्ध नशों के विरुद्ध तहत आज जिला अमृतसर देहाती की पुलिस ने एक बड़ा ऑप्रेशन किया, जिसमें नार्को-हवाला राशि के हैंडलर गुरपाल सिंह को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से 91 लाख रुपए की हवाला...
अमृतसर (संजीव): नशों के विरुद्ध आज जिला अमृतसर देहाती की पुलिस ने एक बड़ा ऑप्रेशन किया, जिसमें नार्को-हवाला राशि के हैंडलर गुरपाल सिंह को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से 91 लाख रुपए की हवाला राशि, 5 हजार अमेरिकन डॉलर, 34 दिरहम, नोट गिनने वाली मशीन व होंडा सिटी कार बरामद की गई। यह खुलासा डी.जी.पी. पंजाब गौरव यादव ने किया। उन्होंने बताया कि एस.पी. इन्वेस्टिगेशन आदित्य एस वॉरियर कप्तान की अध्यक्षता में पूरा ऑप्रेशन किया गया।
बताने योग्य है कि 9 अप्रैल को देहाती पुलिस ने 500 ग्राम हैरोइन व 9 एम.एम. की गलॉक पिस्तौल सहित रणजीत सिंह राणा को गिरफ्तार किया था, जिसकी जांच के दौरान गुरदेव सिंह गेदी व शैलेंद्र सिंह शैलू के नाम सामने आए थे। पुलिस ने इन दोनों तस्करों को 33 लाख रुपए की हवाला राशि सहित गिरफ्तार किया था। आरोपियों को माननीय अदालत के निर्देशों पर जांच के लिए पुलिस रिमांड पर लिया था, जिससे बारीकी के साथ पूछताछ की जा रही थी। इसके बाद पूरे गिरोह की हवाला राशि के हैंडलर का नाम सामने आया, जिस पर आज देहाती पुलिस ने एक बड़ा ट्रैप लगाकर गुरपाल सिंह को गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपी से जांच कर रही है और उसकी पूछताछ के दौरान कई बड़े खुलासे होने की संभावना है।