Edited By Kalash,Updated: 08 Dec, 2024 06:27 PM
मलोट शहर में फूलों की सजावट करने वाले एक व्यक्ति द्वारा अपने ही साथी युवक की हत्या का मामला सामने आया है।
मलोट (जुनेजा): मलोट शहर में फूलों की सजावट करने वाले एक व्यक्ति द्वारा अपने ही साथी युवक की हत्या का मामला सामने आया है। यह घटना सदर थाने के अंतर्गत अबोहर रोड गांव मलोट की है, जहां काम से वापस आते समय पैसे के लेनदेन को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया। इस संबंध में पुलिस ने मृतक के भाई के बयान पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बता दें कि मृतक कल सुबह अबोहर रोड से घायल हालत में मिला था, जिसे समाजसेवियों की मदद से बठिंडा मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया गया था।
थाने की मुख्य अधिकारी करमजीत कौर ने पत्रकारों को बताया कि विक्की कुमार पुत्र अशोक कुमार ने पुलिस को दिए बयानों में कहा कि उसका छोटा भाई अमनदीप (27 वर्ष) फूलों की सजावट करता था और पिछले दो माह का कैलाश पुत्र आत्मा राम के यहां दिहाड़ी सजावट का काम करता था। 5 नवम्बर को कैलाश अपने भाई को मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले गया। 6 दिसम्बर की रात को अबोहर रोड स्थित एक पैलेस में कार्यक्रम था, लेकिन अमनदीप उस रात घर नहीं लौटा।
इसकी जांच करने के बाद उन्होंने थाना सिटी पुलिस को गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दी। जहां से उन्हें पता चला कि अलास्का होटल अबोहर रोड मलोट के पास एक अज्ञात व्यक्ति घायल अवस्था में मिला था। उनकी हालत गंभीर होने के कारण उन्हें एम्स बठिंडा में भर्ती करवाया गया है। विक्की कुमार के अनुसार, जब वह बठिंडा पहुंचा, तो उसके घायल भाई ने बताया कि जब उसने कैलाश नुकरीया से मजदूरी के पैसे मांगे, तो उसने उसे जान से मारने की नियत से उसे बुरी तरह मारा। विक्की कुमार के अनुसार, उसके भाई की उसी रात अस्पताल में मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने कैलाश नुकरी पुत्र आत्मा राम के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
परिवार के साथ मिलकर तलाश करता रहा हत्यारा
गौरतलब है कि जब अमन काम से घर नहीं आया तो उसके घर वालों ने कैलाश से पूछा लेकिन कैलाश ने बताया कि उसने अमन को रात 1 बजे घर के करीब छोड़ा था। इसके बाद परिजन खोजबीन करने लगे। अमन को मरणासन्न हालत में फेंककर जाने वाला कैलाश भी अलग-अलग स्थानों पर उनके साथ तलाश करता रहा। जब परिवार को देर शाम को पता चला कि वह पुलिस को घायल हालत में मिला था, तब परिवार को पता चला कि कैलाश ने ही उसे चोटें पहुंचाई है। इसके बाद उनकी मौत हो गई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here