Edited By Vatika,Updated: 16 Sep, 2022 07:59 PM

दोनों गैंगस्टर पिछले लंबे समय से पुलिस को वांटेड चल रहे थे।
अमृतसर(संजीव): पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल कुख्यात गैंगस्टर मनप्रीत सिंह उर्फ मनी रईया व मनदीप सिंह तूफान को आज जिला अमृतसर देहाती की पुलिस ने एक सीक्रेट ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। दोनों गैंगस्टर पिछले लंबे समय से पुलिस को वांटेड चल रहे थे।
आज सुबह 3 से 5 बजे के बीच किए इस ऑपरेशन को देहाती पुलिस ने पूरी तरह से गुप्त रखा था मनी रईया अमृतसर के केडी अस्पताल में गैंगस्टर कंधोंवालिया को गोलियां मार फरार हो गया था जिसके बाद उसकी संलिप्तता सिद्धू मूसे वाला हत्याकांड में एक बार फिर सामने आई थी। वही कुख्यात गैंगस्टर मनदीप सिंह उर्फ तूफान को भी देहाती पुलिस ने आज गांव खख के समीप से गिरफ्तार किया है फिलहाल देहाती पुलिस ने दोनों गैंगस्टरों की गिरफ्तारी की पुष्टि कर दी है मगर आगे कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है
स्टैंडबाय पर था मनी रईया
सिद्धू मूसे वाला हत्याकांड के दिन मनी रिया भी घटनास्थल के आसपास छिपा बैठा था जिसे कनाडा में बैठे गोल्डी विराट ने स्टैंड बाय पर रखा था अगर हत्याकांड में कुछ भी मुश्किल आती तो उसे मनी ने संभालना था।