ग्रंथी सिंह की पत्नी अपने दो बच्चों सहित लापता, थाने पहुंचा मामला

Edited By Vatika,Updated: 04 Oct, 2023 11:24 AM

missing granthi singh wife with children

रणजीत सिंह पुत्र बचन सिंह निवासी गांव रटोल, तरनतारन के साथ हुआ है, जिसके 2 छोटे बच्चे है।

तरनतारन(रमन): जिले के एक ग्रंथी सिंह की पत्नी अपने दो छोटे बच्चों के साथ रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई है। इस संबंध में गोइंदवाल साहिब थाने की पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में संतोख सिंह पुत्र जोगा सिंह निवासी गांव जहांगीर ने बताया कि उसकी बेटी नवनीत कौर का विवाह करीब 6 साल पहले रणजीत सिंह पुत्र बचन सिंह निवासी गांव रटोल, तरनतारन के साथ हुआ है, जिसके 2 छोटे बच्चे है।

पीछले करीब एक साल से उसकी बेटी अपने पति सहित परिवार गांव संगतपुर में मौजूद गुरुद्वारा बाबा जीवन सिंह में रह रहे थे। उन्होंने बताया कि उसकी बेटी नवनीत कौर अपने 2 छोटे बच्चों सहित गांव जहांगीर 22 सितंबर को आई और 24 सिंतबर को वापिस चली गई। इस दौरान उसकी बेटी और उसके 2 छोटे बच्चे जगदीश सिंह (4) और सुखवंत सिंह (2) अपने घर नहीं पहुंचे थे। पिता ने बताया कि उसकी बेटी नवनीत कौर द्वारा गत 26 सितंबर की रात 8 बजे अपने पति रणजीत सिंह को फोन किया गया था।

परंतु उसके बाद उसका फोन बंद आ रहा है, जो अभी तक अपने घर नहीं पहुंचे थे। इस संबंधित पिता और पति रणजीत सिंह जो गुरुद्वारा साहिब बतौर ग्रंथी है, ने जिला पुलिस से मांग की है कि उसके परिवार की तालाश की जाएं। इस संबंधित जानकारी देते हुए डी.एस.पी. गोइंदवाल साहिब रवी शेर सिंह ने बताया कि इस मामले संबंधित मैंबरों की अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई है। 

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!