Edited By Vatika,Updated: 26 Dec, 2022 11:11 AM

गुरु साहिब ही इतनी शक्ति देते है कि वह आज तक कभी बीमार नहीं हुए।
पटियालाः माता गुजरी जी और छोटे साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह जी की शहादत को देश भर में याद किया जा रहा है। इसी के चलते पटियाला का एक शख्स उनकी शहादत को अनोखे तरीके से याद करता है, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है।
जानकारी के अनुसार गुरु नानक नगर निवासी लक्ष्मणदास टोनी एक बैंक कर्मी है, जो करीब 25 साल से इन दिनों में करीब 3 क्विंटल बर्फ के पानी से नहाकर उनकी शहादत को नमन करते है। लक्ष्मणदास का कहना है कि वह 1 से डेढ़ घंटे तक नहाकर उस दर्द को महसूस करने को कोशिश करते है, जो माता गुजरी और साहिबजादों ने सहा होगा। शनिवार को जब उन्होंने बर्फ के पानी से नहाकर रात को कपड़े डाले तो उन्हें सर्दी लगने की बजाएं गर्मी लगनी शुरू होगी। गुरु साहिब ही इतनी शक्ति देते है कि वह आज तक कभी बीमार नहीं हुए।