Edited By Tania pathak,Updated: 28 Mar, 2021 12:05 PM

रात मोटरसाइकिल पर घर लौट रहे एक नौजवान को लुटेरे ने तेजधार हथियार के साथ हमला करते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया।
समराला (गर्ग): देर रात मोटरसाइकिल पर घर लौट रहे एक नौजवान को लुटेरे ने तेजधार हथियार के साथ हमला करते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया। मृतक तीन बहनों का इकलौता भाई था और घटना के समय वह अपने एक रिश्तेदार के साथ रात को दवा लेकर अपने घर वापस आ रहा था।
जानकारी अनुसार जसवीर सिंह (26) पुत्र चन्द राम देर रात करीब 10 बजे अपने रिश्तेदार के साथ जब दवा लेकर गांव के पास पहुंचा तो एक नशेड़ी युवक ने अचानक उस पर हमला कर दिया। जसवीर सिंह बुरी तरह जख्मी होकर खेत में गिर गया। इस घटना का जब आज सुबह पता लगा तो जसवीर सिंह की मौत हो चुकी थी और उसकी लाश खेतों में पड़ी थी।
मौके पर पुलिस ने पहुंच कर लाश कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल ले आई है और अभी इस घटना के बारे में जांच चल रही है। परंतु मौके पर उपस्थित मृतक के रिश्तेदारों ने बताया कि लूट की मंशा के साथ यह वारदात की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।