Edited By Kalash,Updated: 14 Aug, 2025 06:24 PM

कभी भी कोई अनहोनी घटना हो सकती है।
श्री मुक्तसर साहिब (तनेजा, खुराना): स्थानीय गांधी नगर गली नंबर-2 में दो मकान काफी खस्ता हालत में पड़े हैं, जिनके कारण कभी भी कोई अनहोनी घटना हो सकती है। इस संबंध में मोहल्लावासियों ने डिप्टी कमिश्नर श्री मुक्तसर साहिब को दी शिकायत में बताया कि यह मकान काफी समय से बंद पड़े हैं, जिसके कारण इनका मलबा अक्सर गली में गिरता रहता है। गत दिवस भी इस मकान में से कुछ मलबा गिरकर गली में आ गया। गनीमत रही कि उस समय गली में कोई नहीं था, जिससे जानी नुकसान होने से बच गया।
शिकायत पत्र में यह भी बताया गया कि यदि यह दोनों मकान अचानक गिर जाते हैं, तो मोहल्ले में जान-माल का भारी नुकसान हो सकता है। इसके अलावा इन खस्ता हालत मकानों में से जहरीले जानवर जैसे सांप, बिच्छू, कोहड़ किरले और ओर कई तरह के कीड़े-मकोड़े अक्सर निकलते रहते हैं, जिससे मोहल्लेवासियों में डर बना रहता है। मोहल्ले में छोटे-छोटे बच्चे भी रहते हैं, जो अक्सर गली में खेलते रहते हैं।
इस संबंधी कई बार मोहल्ला निवासियों ने उक्त मकान मालिक से वितनी की है कि इन मकानों की साफ सफाई करवाई जाएं, परंतु मकान मालिक कुछ भी नहीं करते है व टाल मटोल ही देते है। इसके अतिरिक्त मोहल्ला निवायों ने बातया कि गली की हालत खराब है कि इसमें उन मकानों के आगे व बाकी गली में गंदा पानी खड़ा रहता है व मच्छर पनप रहे है।
उल्लेखनीय है कि इस गली में डेरा सतगुरू दरबार है, जिस पर लाखों श्रद्धालुओं की आस्था है और हर गुरुवार हजारों की तादाद में संगत आती है, लेकिन संगत को इस गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है, जिससे उनके मन को गहरी ठेस पहुंचती है। मोहल्लावासियों ने जिला प्रशासन से पुरजोर मांग की है कि लोगों की सेहत को ध्यान में रखते हुए इन मकानों और गली की सफाई का कोई ठोस समाधान निकाला जाए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here