Edited By Vatika,Updated: 05 Aug, 2023 02:18 PM

फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे खंगाल रही है।
लुधियाना (ऋषि): थाना मॉडल टाऊन के इलाके में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब 2 लुटेरे इलेक्ट्रोनिक शोरूम के मालिक की आंखों में मिर्ची डालकर बड़ी लूट को अंजाम देकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि लुटेरे 1.25 लाख की नकदी और लैपटॉप लेकर फरार हो गए।
पीड़ित रोबिन ने बताया कि उसका शेरपुर के पास इलेक्ट्रोनिक का कारोबार है। हर रोज की तरह शुक्रवार रात अपने घर के बाहर जब वह पहुंच तो जैसे ही गाड़ी से उतरने लगा तो 2 बाइक सवार उसके पास आए। दोनों ने पता पूछने के बहाने बात शुरू की और उसकी आंखों में मिर्ची डाल दी लेकिन पीड़ित ने बैग नहीं छोड़ा । फिर लुटेरों ने उसके सिर और पीठ पर लोहे की रॉड से वार कर उसे घायल कर दिया।
घायल को उपचार के लिए प्राईवेट अस्पताल ले जाया गया, जहां उसके सिर पर 3 टांके लगे है। फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे खंगाल रही है। साथ ही पुलिस का कहना है कि लुटेरे जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होंगे।