Ludhiana : इस इलाके में पुलिस की Raid, 8 नशा तस्करों को उठाया

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 23 May, 2025 06:44 PM

ludhiana police raid in this area arrested 8 drug smugglers

पुलिस ने नशा तस्करों को पकड़ने के लिए शुक्रवार प्रात: सर्जिकल स्ट्राइक की जिसके तहत ताजपुर रोड स्थित ई.डब्ल्यू.एस. कालोनी में नशा तस्करों के घरों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में हैरोइन और अन्य सामान बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने आठ आरोपियों को...

लुधियाना (राज): पुलिस ने नशा तस्करों को पकड़ने के लिए शुक्रवार प्रात: सर्जिकल स्ट्राइक की जिसके तहत ताजपुर रोड स्थित ई.डब्ल्यू.एस. कालोनी में नशा तस्करों के घरों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में हैरोइन और अन्य सामान बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने आठ आरोपियों को काबू कर उनके खिलाफ केस दर्ज किए हैं। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने बताया कि ‘कासो’ आप्रेशन का अब ढंग बदला गया है। नशा तस्करों को पकड़ने के लिए सबसे पहले उन्हें टारगेट किया जाता है कि किस एरिया में कौन-कौन तस्कर रहता है फिर कुछ दिनों तक उसे ट्रेस किया जाता है। उसके बाद दिन में नहीं बल्कि तड़के उसके घर पर रेड की जाती है।

ए.डी.सी पी. अमनदीप सिंह बराड़, ए.डी.सी पी. मनदीप सिंह, ए.सी.पी. राजेश कुमार, ए.सी.पी. सुमित सूद के साथ थाना डिवीजन नंबर-7 के एस.एच.ओ. भूपिंदर सिंह के अलावा अन्य थानों की पुलिस ने मिलकर आज सुबह ताजपुर रोड स्थित ई.डब्ल्यू.एस. कालोनी में प्रात: करीब 4 बजे नशा तस्करों पर सर्जिकल स्ट्राइक की गई। 10 तस्करों को सर्विलांस कर उनके घरों पर रेड की गई थी जिनमें से 8 आरोपियों को काबू कर लिया गया जबकि बाकी बचे 2 की तलाश की जा रही है। पकड़े गए आरोपियों से नशा बरामद हुआ है।

पुलिस का कहना है कि इन आरोपियों पर 40 से ज्यादा तस्करी के केस दर्ज हैं जोकि कई बार जेल जा चुके हैं। आरोपी जमानत पर बाहर थे। सी.पी. स्वप्न शर्मा का कहना है कि तस्करों के खिलाफ आगे भी ऐसे ही कार्रवाई जारी रहेगी। आदतन नशा तस्करी करने वालों पर पुलिस लगातार नजर रख रही है। उसनकी गतिविधियों पर नजर रख उन पर कार्रवाई की जाएगी।

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!