Edited By Vatika,Updated: 03 Jan, 2024 03:54 PM
जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस की ओर से मौके पर मोर्चा संभाल लिया गया है।
लुधियाना (खुराना): ट्रक चालकों द्वारा 'हिट एंड रन' मामले को लेकर जालंधर के बाद अब लुधियाना में भी मोर्चा खोल दिया गया है। ड्राइवरों ने ढंडारी पुल के पास पंजाब के सबसे बड़ा दिल्ली हाईवे जाम कर दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने सख्ती से जाम खुलवाया। हालांकि, कई प्रदर्शनकारियों से पुलिस की बहस हुई, जिसके बाद सड़क खाली करा दी गई। हाईवे जाम के कारण 3 से 4 किलोमीटर लंबा जाम लग गया और लोगों की लंबी कतारें लग गईं।
बता दें कि ऑल पंजाब ट्रक ऑपरेटर्स यूनियन के अध्यक्ष हैप्पी संधू ने कहा है कि उनकी यूनियन ने केंद्र द्वारा ड्राइवरों के खिलाफ बनाए गए काले कानून के खिलाफ कोई भी हड़ताल खत्म नहीं की है। वहीं जालंधर के राममंडी चौक पर ट्रक ऑपरेटरों द्वारा भारी विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था। इसी बीच माहौल उस समय बिगड़ गया जब यहां के ट्रक ऑपरेटरों के अध्यक्ष हैप्पी संधू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस का कहना है कि किसी भी तरह के विरोध प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी जाएगी।
इस मौके पर हैप्पी सिद्धू ने कहा कि धरना देने के लिए किसी से इजाजत नहीं ली जाती है। इस बीच मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी हो रही है। ट्रक ऑपरेटरों ने धरना लगाने की कॉल दी थी और धरना लगाने ही आए हैं। धरने के लिए किसी से कोई अनुमति नहीं ली गई है। पंजाब के ट्रक ड्राइवर अपनी लड़ाई खुद लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि ड्राइवरों की वजह से ही उनका परिवार चलता है। किसी पर्चे से नहीं डरते। वे सुच्ची गांव तक विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगे। इस बीच भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और हैप्पी संधू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। धरने के कारण भारी ट्रैफिक जाम लग गया है, जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस की ओर से मौके पर मोर्चा संभाल लिया गया है।