पावरकॉम की बड़ी लापरवाही : भयानक आग से दहला शहर, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 23 Mar, 2025 08:56 PM

ludhiana fire rages in this area fire brigade reaches the spot

लुधियाना में आग लगने की बड़ी घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि सराभा नगर स्थित कान्वैंट स्कूल के सामने रेलवे लाइन के पास खाली प्लाट में भयानक आग लगने से लोगों में अफरा तफरी का माहौल पनप गया।

लुधियाना (खुराना): लुधियाना में आग लगने की बड़ी घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि सराभा नगर स्थित कान्वैंट स्कूल के सामने रेलवे लाइन के पास स्थित एक बिजली गोदाम में भयानक आग लगने से लोगों में अफरा तफरी का माहौल पनप गया। आग इतनी भयानक थी कि चारों तरफ धुआं ही धुआँ फैल गया तथा लोगों को उस पर काबू पाना बहुत मुश्किल हो रहा था, जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने फायर ब्रिगेड विभाग को इसकी सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं। फिलहाल घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। 

महानगरी के पाश इलाके पक्खोवाल रोड पर रेलवे क्रॉसिंग फाटक के पास स्थित एक सरकारी गोदाम में पड़ी बिजली की तारों के स्क्रैप और कूड़े के ढेर को देर शाम संदिग्ध हालातो में भयानक आग लग गई जिसके कारण आसमान को छूहती आग की भयानक लपटों को देखकर शहर बुरी तरह से दहल उठा।

कई घंटे तक लगातार सुलगती आग की भयानक लपटों के कारण आसमान में कई किलोमीटर दूर तक फैले काले धुएं के गुब्बार के कारण इलाके में दहशत फैल गई और लोग अपने साथ संबंधियों के रिश्तेदारों को फोन लगाकर मामले की जानकारी जो जुटने की कोशिश करने लगे। बिजली की तारों और कूड़े को लगी आग ने कुछ ही घंटे में भयानक विकराल रूप धारण कर लिया। ऐसे में लुधियाना फिरोजपुर रेलवे क्रॉसिंग फाटक बिल्कुल पास होने के कारण प्रशासनिक अधिकारियों के माथे पर चिंता की लकीरें बहने लगी। आग लगने के कारण माहौल पूरी तरह से डरावना बन गया और इलाका निवासी बुरी तरह से सहम उठे और इलाके में गाड़ियों का भारी ट्रैफिक जाम लग गया। इस दौरान घटनास्थल से आग की उठ रही भयानक लपटों और काले धुएं के गुब्बार को देखकर मौके से गुजर रहे लोग बुरी तरह से सहम गए। 

उधर मामले को लेकर छिड़ी चर्चाओं को देखते हुए पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन के उच्च अधिकारियों द्वारा मीडिया कर्मचारियों को फोन करते हुए स्थिति साफ की गई के पक्खोवाल रोड पर लगी भयानक आग पावर कॉम विभाग से संबंधित बिजली की तारों के जाल में ट्रांसफॉर्म को नहीं लगी है बल्कि रेलवे लाइनों के पास  एक सरकारी गोदाम में पड़ी बिजली की तारों के स्क्रेप और कूड़े को लगी हुई है। अधिकारी ने साफ किया कि मौके पर ना तो पावर कॉम विभाग का कोई बिजली मीटर लगा हुआ है और ना ही बिजली की तारे क्रॉस हो रही हैं। उन्होंने दावा किया की आग लगने के कारण इलाके में किसी भी तरह से बिजली प्रभावित नहीं हुई है। वहीं दूसरी ओर मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारियों द्वारा भयानक लपटों पर काबू करने के लिए लगातार कई घंटों तक  पसीना बहाया गया। 

 

 

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!