Edited By Vatika,Updated: 27 Mar, 2025 03:45 PM

स्थानीय पुरानी सब्जी मंडी के साथ लगती पपीता मार्केट में
लुधियाना (खुराना): स्थानीय पुरानी सब्जी मंडी के साथ लगती पपीता मार्केट में बुधवार की देर रात करीब 1:30 बजे तेज रफ्तार रेत के टिप्पर चालक ने बिजली के खंभों को जोरदार टक्कर मारकर एक के बाद एक लगातार 10 खंबे और बिजली के तारों के जाल सड़क पर बिछा दिए जिसके कारण दर्जनों इलाकों में बिजली की सप्लाई ठप्प पड़ने सहित पावर कॉम विभाग को लाखों रुपए का नुकसान पहुंचा है।
हादसा इतना जबरदस्त था कि एक मकान की छत पर बिजली का भारी भरकम खंबा टूट कर गिरने के कारण मकान का लेंटर भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही के हादसा देर रात को हुआ अगर उक्त घटना दिन के समय होती तो भारी भीड़ भाड़ वाला इलाका होने के कारण यहां पर बड़ा जानी नुकसान भी हो सकता था। वहीं हादसा होने के तुरंत बाद ही पुरानी सब्जी मंडी के अंतर्गत पड़ते नानक नगर इलाके सहित दर्जनों रिहायशी एवं औद्योगिक इलाकों में बिजली की सप्लाई ठप पड़ जिसके कारण लोगों को गर्मी के साथ ही पीने वाले पानी के लिए भारी जद्दोजहद करनी पड़ी।
हादसे के कारण गुस्से में भड़के इलाका निवासियों विशेष कर दुकानदार भाईचारे ने जिला और पुलिस प्रशासन से भीड़ भाड़ वाले इलाके में बड़ी गाड़ियों के प्रवेश पर पूर्ण तौर पर पाबंदी लगाने की मांग की है। दुकानदारों ने कहा कि मुख्य सड़क पर बिजली के टूटे हुए खंभे और तारों के जाल पीछे होने के कारण ट्रैफिक पुलिस द्वारा इलाके की ट्रैफिक को पूरी तरह से रोक दिया गया है उनकी दुकान बंद पड़ी हुई है और कामकाज बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है।