Edited By Subhash Kapoor,Updated: 28 Nov, 2023 08:46 PM

चोरी किए हुए बाइक पर जाली नंबर लगा कर लूट की वारदातें करने वाले चार आरोपियों को थाना लाडोवाल की पुलिस ने काबू किया है।
लुधियाना (राज): चोरी किए हुए बाइक पर जाली नंबर लगा कर लूट की वारदातें करने वाले चार आरोपियों को थाना लाडोवाल की पुलिस ने काबू किया है। चोरीशुदा तीन बाइक, लूट किए 49 मोबाइल और तेजधार हथियार बरामद हुए हैं। आरोपियों की पहचान गांव फतेहगढ़ गुज्जरां का लखविंदर सिंह उर्फ लक्की, हरि ओम, गांव तलवंडी कलां का संदीप सिंह उर्फ सुनील और जोगराज सिंह उर्फ जोगा के रूप में हुई है।
जानकारी देते हुए ज्वाइंट सी.पी. सौम्या मिश्रा ने बताया कि थाना लाडोवाल की पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी की हुई थी। उन्हे सूचना मिली कि आरोपी लूटपाट की वारदातों को अंजाम देते है और वह कई वारदातों को अंजाम दे भी चुके है। जोकि वारदात करने की फिराक में है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर चार आरोपियों को धर दबोचा। आरोपियों की निशानदेही पर तीन चोरीशुदा बाइक बरामद हुए हैं, जिन पर जाली नंबर लगा हुआ था। इसके अलावा आरोपियों से अलग-अलग 49 मोबाइल बरामद हुए।
पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी नशा करने के आदी है और नशापूर्ति के लिए ही राहगीरों से लूटपाट करते हैं। लूटा और चोरी किया हुआ सामान आरोपी सस्ते भाव में बेच देते थे और आए हुए पैसों को बांट कर उसका नशा करते और ऐशो आराम की जिंदगी जीते थे। पुलिस ने आरोपियों को अदालत पेश किया। जहां से अदालत ने आरोपियों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों से पूछताछ के दौरान कई बड़े खुलासे होने की संभावना है।