Edited By Subhash Kapoor,Updated: 19 Feb, 2025 05:24 PM

पंजाब के मोगा में लंबा बिजली कट लगने की सूचना है। मोगा-2 व प्रताप रोड फीडर की बिजली बंद रहने संबंधी एस.डी.ओ. साऊथ मोगा बलजीत सिंह ने बताया कि 20 फरवरी को बिजली सुबह 8 बजे से सायं 5 बजे तक बंद रहेगी।
मोगा : पंजाब के मोगा में लंबा बिजली कट लगने की सूचना है। मोगा-2 व प्रताप रोड फीडर की बिजली बंद रहने संबंधी एस.डी.ओ. साऊथ मोगा बलजीत सिंह ने बताया कि 20 फरवरी को बिजली सुबह 8 बजे से सायं 5 बजे तक बंद रहेगी।
जिसके चलते न्यू टाऊन, प्रताप रोड, बाग गली, बेरियां वाला मोहल्ला, तपतेज सिंह मार्कीट, टरंका वाली गली, बसंत सिंह रोड, कमेटी घर, निम वाली गली, पट्टी वाली गली, रेलवे रोड, रामगंज रोड आदि इलाकों की बिजली प्रभावित रहेगी।