Edited By Subhash Kapoor,Updated: 14 Jan, 2025 01:03 AM
एक तरफ जहां पूरे देश व पंजाब में लोहड़ी का त्यौहार पूरे जोश के साथ मनाया गया वहीं पाकिस्तान के साथ लगते पंजाब में भी लोहड़ी का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। बताया जा रहा है कि 47 सालों के बाद पाकिस्तान में लोहड़ी का त्यौहार मनाया गया है, जिसमें...
पंजाब डैस्क : एक तरफ जहां पूरे देश व पंजाब में लोहड़ी का त्यौहार पूरे जोश के साथ मनाया गया वहीं पाकिस्तान के साथ लगते पंजाब में भी लोहड़ी का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। बताया जा रहा है कि 47 सालों के बाद पाकिस्तान में लोहड़ी का त्यौहार मनाया गया है, जिसमें लोगों ने जमकर भंगड़ा डाला है। पाकिस्तान के लगते पंजाब में पंजाबियों ने खूब जोश के साथ लोहड़ी का त्यौहार मनाया और भंगड़ा किया। भारी संख्या में लोग लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में त्योहार मनाने के लिए पहुंचे थे। बता दें कि साल 1978 के बाद पाकिस्तान में लोहड़ी का त्योहार मनाना बंद कर दिया गया था।