Immigration कंपनी में पार्टनर बनाने का झांसा देकर ठगे लाखों, 3 के खिलाफ मामला दर्ज

Edited By Kamini,Updated: 05 Sep, 2023 12:24 PM

lakhs cheated by pretending to be partner in immigration company

इमीग्रेशन कंपनी में पार्टनर बनाने का झांसा देकर लाखों की ठगी करने का मामला सामने आया है।

चंडीगढ़ : इमीग्रेशन कंपनी में पार्टनर बनाने का झांसा देकर लाखों की ठगी करने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार सैक्टर-32 स्थित सनलैंड एजुकेशन एंड इमीग्रेशन कंसलटैंट्स कंपनी के डायरेक्टर ने सैक्टर-47 निवासी को अपनी कंपनी में बिजनेस एसोसिएट के तौर पर शामिल कर 4 लाख रुपए और 20 प्रतिशत मुनाफा का गबन किया है। हरजीत सिंह बेदी ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले को सिविल बताकर दबा दिया।

आख़िरकार उन्होंने सबूतों के साथ जिला अदालत का दरवाजा खटखटाया। अदालत ने मामले की सुनवाई और सबूतों को देखने के बाद कंपनी और  डायरेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया। जिला अदालत के आदेश पर सेक्टर-34 थाना पुलिस ने सनलैंड एजुकेशन एंड इमीग्रेशन कंसल्टेंट्स कंपनी के निदेशक गुलशन कुमार, अशोक कुमार और अनीशा गुप्ता के खिलाफ धोखाधड़ी और साजिश की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

हरजीत बेदी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्होंने सनलैंड एजुकेशन एंड इमीग्रेशन कंसल्टेंट्स कंपनी में फ्रीलांस कंसल्टेंट के तौर पर काम करना शुरू किया था। उन्हें कंपनी में गुलशन कुमार, अनीशा गुप्ता और अशोक कुमार मिले। तीनों ने उन्हें कंपनी में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ बिजनेस एसोसिएट के रूप में शामिल होने की पेशकश की। 5 जनवरी 2013 को हरजीत सिंह, गुलशन कुमार, अशोक कुमार और राजेश के बीच एक समझौता हुआ।

बाद में पता चला कि उक्त लोग अपने रिश्तेदारों के नाम पर बैंक खाते खोलकर उनमें पैसे ट्रांसफर कर रहे हैं। उक्त लोगों ने कंपनी का कार्यालय कुरुक्षेत्र में नहीं खोला। जब उसने अपने पैसे वापस मांगे तो उसने इंकार कर दिया और 20 प्रतिशत मुनाफा भी नहीं दिया। उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज करने से इनकार कर दिया। इसके बाद उन्होंने केस दर्ज कराने के लिए जिला अदालत का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए उक्त कंपनी और उसके निदेशकों के खिलाफ मामला दर्ज किया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!