Edited By Urmila,Updated: 04 Apr, 2023 10:03 AM

उन्होंने कहा कि कोटकपूरा गोलीकांड से जुड़ी जांच की कानूनी प्रक्रिया को पूरा करने में पंजाब के प्रत्येक व्यक्ति द्वारा दी जाने वाली कोई भी जानकारी महत्वपूर्ण सिद्ध होगी।
चंडीगढ़/जालंधर: 30 मार्च को श्री रामनवमी के उपलक्ष्य में गजटिड छुट्टी होने के कारण कोटकपूरा गोलीकांड की जांच कर रही विशेष जांच टीम (एस.आई.टी.) के मुखी तथा ए.डी.जी.पी. एल.के. यादव ने कहा कि अब लोग 6 अप्रैल वीरवार को इस गोलीकांड से संबंधित अपने विचार सांझे कर सकते हैं।
एल.के. यादव ने आज बताया कि लोग वीरवार को सुबह 10.30 से 1.30 बजे तक पंजाब पुलिस मुख्यालय सैक्टर-9, चंडीगढ़ में 6वीं मंजिल पर स्थित उनके कार्यालय में आकर उनसे मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि 14 अक्तूबर 2015 को कोटकपूरा में हुए गोलीकांड की जांच का कार्य अब अंतिम चरण में पहुंच चुका है। उन्होंने कहा कि लोग इस संबंध में व्हाट्सएप या ई-मेल करके भी उनके साथ अपने विचार सांझे कर सकते हैं। इसमें किसी भी जिम्मेदार व्यक्ति द्वारा दी जाने वाली जानकारी एस.आई.टी. को अपना काम शीघ्र पूरा करने में सहयोग देगी। उन्होंने कहा कि कोटकपूरा गोलीकांड से जुड़ी जांच की कानूनी प्रक्रिया को पूरा करने में पंजाब के प्रत्येक व्यक्ति द्वारा दी जाने वाली कोई भी जानकारी महत्वपूर्ण सिद्ध होगी।
उल्लेखनीय है कि पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट चंडीगढ़ के निर्देशों पर राज्य सरकार ने कोटकपूरा गोलीकांड की जांच के लिए ए.डी.जी.पी. एल.के. यादव, आई.जी. राकेश अग्रवाल तथा एस.एस.पी. मोगा गुलनीत सिंह खुराना सहित 3 वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की एक विशेष जांच टीम का गठन किया था। इस विशेष जांच टीम ने 24 फरवरी 2023 को अदालत में अपना पहला चालान पेश किया था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here