Edited By Vatika,Updated: 05 Jan, 2021 01:47 PM
कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर ठिठुरती ठंड और बारिश के बाद भी प्रदर्शनकारियों
नई दिल्लीः कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर ठिठुरती ठंड और बारिश के बाद भी प्रदर्शनकारियों के हौंसले कम नहीं हो रहे। सरकार और किसान संगठनों के बीच सोमवार को हुई वार्ता भी बेनतीजा रही थी। वहीं इस बीच पंजाब भाजपा के 2 नेता हरजीत सिंह ग्रेवाल और सुरजीत कुमार ज्याणी आज शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। बताया जा रहा है कि मुलाकात के दौरान वे प्रधानमंत्री को किसानों के मामले को लेकर जानकारी देंगे।
किसान-केंद्र के बीच अगली वार्ता 8 जनवरी को
बता दें कि किसान संगठनों के प्रतिनिधि इन कानूनों को पूरी तरह निरस्त करने की अपनी मांग पर अड़े रहे जबकि सरकार कानूनों की ‘‘खामियों’’ वाले बिन्दुओं या उनके अन्य विकल्पों पर चर्चा करना चाह रही थी। दोनों के बीच 8 जनवरी को 8वें दौर की वार्ता होगी।
40 दिन से डटे किसान
भीषण सर्दी के मौसम में विभिन्न राज्यों के किसान दिल्ली से लगी सीमाओं पर पिछले करीब 40 दिन से डटे हैं। इनमें अधिकतर किसान पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश से हैं। शहर में पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही है, जिसके बाद दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति (डीएसजीएमसी) ने शहर के सिंघू बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों को बारिश से बचाने के लिये तंबुओं में अस्थायी ऊंचे बिस्तर उपलब्ध कराए हैं।