परिवार द्वारा आत्महत्या मामले में क्लीन चिट रद्द, 3 अकाली नेता नामजद

Edited By Updated: 26 Apr, 2017 01:06 PM

kidnapping of clean chit in case of suicide by family  3 named as akali leader

पिछले वर्ष यहां के सोसायटी नगर के एक ही परिवार के 4 सदस्यों जिनमें मुखिया जगतार सिंह, उसकी पत्नी सलविन्द्र कौर और 2 लड़कियां हरभजन कौर व प्रवीण कौर शामिल थीं, ने कथित तौर पर कुछ लोगों पर तंग करने का आरोप लगाया था।

फरीदकोट(राजन): पिछले वर्ष यहां के सोसायटी नगर के एक ही परिवार के 4 सदस्यों जिनमें मुखिया जगतार सिंह, उसकी पत्नी सलविन्द्र कौर और 2 लड़कियां हरभजन कौर व प्रवीण कौर शामिल थीं, ने कथित तौर पर कुछ लोगों पर तंग करने का आरोप लगाया था। चारों ने यहां की नहर में छलांग लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली थी।इस मामले में आरोपी 3 अकाली नेताओं को नामजद कर लिया गया है, जबकि 5 के खिलाफ पहले से ही मामला दर्ज है। उल्लेखनीय है कि उक्त मृतकों की तरफ से लिखे गए नोट, जिनमें अकाली नेताओं हरजीत सिंह भोलूवाला पूर्व चेयरमैन योजना बोर्ड, ब्लाक समिति मैंबर जरनैल सिंह और बलवीर सिंह टिंटा के अलावा लाल सिंह, बलजीत सिंह, बब्बू सिंह, गुरदेव कौर और जसपाल कौर शामिल थी, को मौत का जिम्देदार ठहराया गया था।

वर्णनीय है कि थाना सिटी में दर्ज इस मामले में पिछले साल लाल सिंह, बलजीत सिंह, बब्बू सिंह, गुरदेव कौर और जसपाल कौर के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया था, जबकि शेष अन्य को क्लीन चिट दे दी गई थी। बता दें कि इस मामले की जांच के लिए माननीय डी.आई.जी. की चेयरमैनी के नेतृत्व में एक एस.आई.टी. समिति का गठन किया गया था। इस समिति ने जांच के उपरांत माननीय अदालत को अपनी रिपोर्ट दे दी है। इस मामले में थाना सिटी के प्रमुख राजेश कुमार ने उक्त सभी नामजदगियों की पुष्टि की है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!