Edited By Vatika,Updated: 16 May, 2023 03:04 PM

। वहीं सूचना मिलते ही डी.एस.पी. गुरूहरसहाए बाजवा थाना प्रमुख जसविंदर सिंह बराड़ द्वारा उक्त व्यक्तियों के बयान लेकर पूरे मामले की जांच की जा रही है।
गुरुहरसहाय : फिरोजपुर-फाजिल्का रोड स्थित गोलूका मोड़ पर एक घर में घुसकर 20-25 अज्ञात युवकों ने तोड़फोड़ करते हुए एक लड़की को अगवा कर लिया। पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित परिवार ने बताया कि गत रात करीब साढ़े 3 बजे 20-25 अज्ञात युवक हमारे घर पर घुस आए और आते ही उन्होंने सामान तोड़ना शुरू कर दिया। यहां तक आंखों में लाल मिर्च फैंककर लड़की को अगवा करके साथ ले गए। वहीं सूचना मिलते ही डी.एस.पी. गुरूहरसहाए बाजवा थाना प्रमुख जसविंदर सिंह बराड़ द्वारा उक्त व्यक्तियों के बयान लेकर पूरे मामले की जांच की जा रही है।