Edited By Kalash,Updated: 29 Dec, 2024 06:26 PM
इससे पहले लोग परेशानी से बचने के लिए वाहनों की टंकी फुल करवा ले क्योंकि पैट्रोल पंप बंद रहेंगे।
पंजाब डेस्क : शंभू और खनौरी बॉर्डर पर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों द्वारा 30 दिसंबर को 'पंजाब बंद' का ऐलान किया गया है। बता दें कि कल यानि 30 दिसंबर को सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक पंजाब बंद रहेगा। इससे पहले लोग परेशानी से बचने के लिए वाहनों की टंकी फुल करवा ले क्योंकि कल पैट्रोल पंप बंद रहेंगे।
इसके साथ ही कल किसान सब्जी लेकर नहीं आएंगे और न ही कोई दोधी दूध देने शहर जाएगा। वहीं दुकानें भी बंद रहेंगी। इस बंद के दौरान पेट्रोल पंप व गैस एजेंसियां, रेल सेवाएं और सड़क यातायात पूरी तरह से ठप रहेंगा। इस दौरान सिर्फ आपातकालीन सेवाओं को बहाल रखा जाएगा जैसे मेडिकल सेवाएं, शादी के प्रोग्राम, एयरपोर्ट जाने आदि जैसी सेवाएं चलती रहेंगी। इसके साथ ही अगर किसी का जरूरी इंटर्वयू है उसे भी नहीं रोका जाएगा।
सरवन सिंह पंधेर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक 30 दिसंबर को पूरा पंजाब बंद रहेगा। इस बंद को सभी दुकानदारों, स्टूडेंट यूनियन, व्यापारियों, ट्रांसपोर्टरों, किसानों और आम जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि वह सभी से इस बंद को समर्थन देने की अपील करते हैं। इसके साथ ही कहा कि अगर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को कुछ होता है तो केंद्र सरकार इसकी जिम्मेदार होगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here