Edited By Vatika,Updated: 26 Jan, 2024 05:26 PM

जब उसने ध्यान से देखा तो कीड़ा था, इस मामले की शिकायत तुरंत उसने दुकानदार से की।
जालंधर (सोनू): जालंधर में रामामंडी के पास स्थित एक हलवाई की दुकान पर दो भाइयों ने हंगामा कर दिया। दोनों का आरोप था कि उक्त हलवाई की दुकान से खरीदे गए समोसे से कॉकरोच निकला है। वहीं, रामामंडी स्थित न्यू बोलिना स्वीट्स शॉप के मालिकों ने सभी आरोपों को गलत बताया है। कुछ देर बाद किसी तरह मामला शांत करवाया गया।
पीड़ित मुकेश वर्मा ने कहा कि शुक्रवार सुबह हलवाई की दुकान से उन्होंने खाने के लिए समोसे खरीदे थे। इस दौरान मुकेश के समोसे में कॉकरोच आ गया। जब पीड़ित ने दुकानदार को इसकी शिकायत की तो उसने उक्त कॉकरोच को साबुत धनियां कहकर टाल दिया। मगर, मुकेश द्वारा बनाई गई वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि उक्त समोसे में एक मरा हुआ कॉकरोच पड़ा है।