Edited By Subhash Kapoor,Updated: 17 Mar, 2025 12:20 AM

‘युद्ध नशों के विरूद्ध’ के तहत चलाए जा रहे अभियान के तहत स्पैशल सैल कमिश्नरेट पुलिस जालंधर की टीम ने ग्राहक बनकर गुरु नानकपुरा इलाके से नशा तस्कर गौरव उर्फ गौरी भार्गव को उठाया है।
जालंधर (महेश): ‘युद्ध नशों के विरूद्ध’ के तहत चलाए जा रहे अभियान के तहत स्पैशल सैल कमिश्नरेट पुलिस जालंधर की टीम ने ग्राहक बनकर गुरु नानकपुरा इलाके से नशा तस्कर गौरव उर्फ गौरी भार्गव को उठाया है। कुछ दिन पहले भी पुलिस पार्टी द्वारा गौरी के घर में रेड की गई थी और तलाशी के दौरान पुलिस को सिर्फ इलैक्ट्रोनिक कंडा ही मिला था जबकि गौरी पुलिस की रेड से पहले ही घर से फरार हो गया था।
इस रेड के बाद भी पुलिस ने गौरी काबू करने के लिए उसके घर के आस-पास पूरा जाल बिछाया हुआ था। आज पुलिस मुलाजिमों ने सिविल वर्दी में ग्राहक बनकर गुरू नानकपुरा रेलवे फाटक के पास गौरी से हैरोइन लेने के लिए उसे वहां बुलाया था, जिसके चलते वह पूड़ियों में हैरोइन लेकर मौके पर आ गया और स्पैशल सैल की टीम ने उसे दबोच लिया। फिलहाल उससे 10 ग्राम हैरोइन बरामद हुई है। हालांकि पुलिस को उसकी निशानदेही पर नशे की बड़ी खेप बरामद होने की उम्मीद है। गौरव उर्फ गौरी भार्गव के खिलाफ थाना नई बारांदरी में एफ.आई.आर. दर्ज कर ली गई है और उसे माननीय अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
पुलिस जांच में पता चला है कि गौरव द्वारा नशे के कारोबार से की गई कमाई से उसने एक नई गाड़ी तथा अन्य काफी सामान भी खरीदा है। नशे के कारोबार में उसके साथ जुड़े हुए और लोगों का भी स्पैशल सैल द्वारा पता लगाया जा रहा है। कहा जा रहा है कि पुलिस गौरव से नशे की बड़ी खेप बरामद करने के बाद ही इस संबंधी प्रैस कानफ्रैंस में बड़ा खुलासा करेगी।