Edited By Vatika,Updated: 11 Mar, 2025 04:40 PM

जालंधर वासियों के लिए जरूरी खबर है।
जालंधरः जालंधर वासियों के लिए जरूरी खबर है। दरअसल, अगर आप भी जेल रोड की तरफ आ-जा रहे हैं तो सावधान हो जाएं। क्योंकि इस रास्ते पर भारी ट्रैफिक जाम है। पता चला है कि ज्योति चौक से जेल रोड की तरफ जो रास्ते जा रहे हैं वहां भारी भीड़ देखने को मिलेगी। लोग लंबे जाम में फंसे हुए है।
जानकारी के अनुसार राधा स्वामी सत्संग घर 1 नंबर सैंटर जेल रोड में हजूर जसदीप सिंह गिल पहुंचे हुए है। इस दौरान उनसे साथ जोनल सेक्रेटरी सुनील तलवार भी मौजूद है। जैसे ही शहरवासियों को हजूर के आने का पता चला तो भारी संगत इकट्ठी हो गई। आस-पास के सारे चौक ब्लॉक हो गए। बाबा जी के एक दर्शन के लिए संगत में भारी उत्साह देखने को मिला। यहां तक कि पार्किंग तक पूरी तरह भरी पड़ी थी, लोगों को अपने वाहन तक लगाने की जगह नहीं मिली। ऐसे में अगर आप भी इस तरफ का रास्ता अपना रहे हैं तो जरा संभल कर नहीं तो आप भी जाम में फंस सकते हैं।