Edited By Vatika,Updated: 10 May, 2023 01:14 PM

मौके पर पहुंची पुलिस ने विधायक को बाहर निकाला और थाने ले गई।
जालंधर: जालंधर लोकसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं। इस बीच शाहकोट के गांव रुवेला में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई।
दरअसल, शाहकोट में कांग्रेस विधायक हरदेव सिंह लाडी शेरोवालिया ने आरोप लगाया कि बाबा बकाला से आम आदमी पार्टी के विधायक दलवीर सिंह टोंग जालंधर में घूम रहे हैं। चुनाव आयोग के नियमों के मुताबिक मतदान के दिन बाहरी व्यक्ति जिस जिले में चुनाव है वहां नहीं आ सकता। इसके बावजूद विधायक टोंग यहां के मतदाताओं को प्रभावित कर रहे हैं।
उधर, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धक्केशाही की है, जिसके बाद विधायक टोंग को वहीं कमरे में बिठा दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने विधायक को बाहर निकाला और थाने ले गई। फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया है और मतदान कार्य शांतिपूर्वक करवाया जा रहा है।