जगतार सिंह तारा का तुरंत इलाज करवाए सरकार: सरबत खालसा जत्थे

Edited By Updated: 21 Mar, 2017 03:13 PM

jagtar singh tara

सरबत खालसा कंट्रोल रूम से आज सरबत खालसा द्वारा जत्थेदार भाई ध्यान सिंह मंड, तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार भाई बलजीत सिंह

तलवंडी साबो (मुनीश): सरबत खालसा कंट्रोल रूम से आज सरबत खालसा द्वारा जत्थेदार भाई ध्यान सिंह मंड, तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार भाई बलजीत सिंह खालसा दादूवाल और तख्त श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार भाई अमरीक सिंह अजनाला का सांझा प्रैस बयान कार्यालय इंचार्ज भाई जगमीत सिंह ने जारी किया। प्रैस बयान में सरकार को निर्देश दिया गया है कि वह बुडैल जेल में बंद भाई जगतार सिंह तारा का इलाज करवाने का प्रबंध करे।

उन्होंने कहा कि पहले सरबत खालसा द्वारा श्री अकात तख्त साहिब के जत्थेदार भाई जगतार सिंह हवारा का इलाज सही तरीके से नहीं करवाया गया और अब भाई जगतार सिंह तारा के साथ भी गैर कानूनी व्यवहार अपनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर भारत का संविधान सभी को बराबर का हक देता है तो सिख बंदियों के साथ ऐसा क्यों हो रहा है कि वे अपना शारीरिक इलाज भी नहीं करवा सकते। जत्थेदार साहिबान ने कहा कि जेल प्रशासन और सरकार भाई तारा का तुरंत इलाज क रवाए नहीं तो सिख पंथ द्वारा मजबूर होकर संघर्ष तेज शुरू किया जाएगा। 

Related Story

Trending Topics

India

Ireland

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!