पाकिस्तान के 39 कैदी रिहा

Edited By Updated: 02 Mar, 2017 01:55 PM

india releases 39 pak prisoners

भारत सरकार की तरफ से 21 जासूसों सहित 39 पाकिस्तानी कैदियों को रिहा किया गया है।

अमृतसर (नीरज): भारत सरकार की तरफ से 21 जासूसों सहित 39 पाकिस्तानी कैदियों को रिहा किया गया है। सिविल कैदियों में से ज्यादातर जम्मू-कश्मीर, राजस्थान के रास्ते बार्डर क्रॉस करके आए थे और वेशभूषा व नाम बदलकर पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहे थे। ये सभी कैदी भारतीय जेलों में अपनी सजा पूरी कर चुके थे, जिसके चलते इनकी रिहाई कर दी गई है। 
सिविल कैदियों में शाहिद करीम, रमजान खान, मोहम्मद सदीक, नइम अख्तर उर्फ नियाम, तारीक अली उर्फ करम अली, करीम खान, तेजाराम, रगनाता कोहली, मूलचन्द उर्फ हुसैन, मनोहर जोगी, बिलावल रहमान, हीरा लाल, लाडोबेन (महिला), नाजेश, खियान (महिला), ननजी, जगदीश, लक्ष्मन, नारायण, रक्तूबीन व अकबर शाह दुरानी सहित उन 18 मछुआरों को रिहा किया है जो गलती से मछली पकड़ते हुए भारतीय सीमा में प्रवेश कर गए थे। सिविल कैदियों में अकबर शाह दुरानी वर्ष 2011 में भारत आया था। उसने मध्य प्रदेश की सोफिया के साथ आकर शादी भी की और एक बच्चा भी हुआ लेकिन सुरक्षा एजैंसियों ने गैर-कानूनी ढंग से रहने वाले दुरानी को गिरफ्तार करके फिर से पाकिस्तान भेज दिया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!