Edited By Updated: 07 Mar, 2017 11:34 AM

नोटबंदी के दौरान बैंकों में जमा हुए अतिरिक्त कैश के चलते शक के दायरे में आने वाले लोगों पर इंकम टैक्स का सर्वे अभी भी जारी है।
पटियाला (प्रतिभा): नोटबंदी के दौरान बैंकों में जमा हुए अतिरिक्त कैश के चलते शक के दायरे में आने वाले लोगों पर इंकम टैक्स का सर्वे अभी भी जारी है। सोमवार को प्रिंसीपल कमिश्नर डा. जगतार सिंह के निर्देश पर आई.टी.ओ. प्रदीप कुमार, आई.टी.ओ. अनिल हांडा की अगुवाई में टीम ने लीला भवन स्थित टैलीकॉम शोरूम पर रेड की।इस दौरान शोरूम के कागजात और बैंक खातों की जांच देर शाम तक चलती रही। लगातार चल रहे इन सर्वे की कार्रवाइयों में विभाग की टीमें पूरे शहर के अलग-अलग एरिया में जा रही हैं। टीम मैंबर्स में इंस्पैक्टर गुनीत सोढी, कंवलदीप सिंह, मनदीप कालड़ा भी शामिल रहे।गौरतलब है कि नोटबंदी के दौरान लोगों ने बैंकों में निर्धारित रकम से ज्यादा कैश जमा करवाया है। इसकी पूरी डिटेल बैंक वाले डिपार्टमैंट अथॉरिटी को भेज रहे हैं क्योंकि यह केंद्र सरकार के पहले से ही निर्देश हैं कि बैंक वाले इंकम टैक्स डिपार्टमैंट को इस संबंधी जानकारी देंगे कि नोटबंदी के दौरान किसने अतिरिक्त कैश जमा करवाया है।इसके बारे में सारी जानकारी प्रिंसीपल कमिश्नर के पास पहुंच जाती है और उसके बाद वह टीमों को भेजकर सभी डॉक्यूमैंट्स के बारे में जानकारी लेते हैं।