Edited By Subhash Kapoor,Updated: 02 Mar, 2023 07:19 PM

स्टांप डयूटी को लेकर पंजाब वासियों के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर सामने आ रही है।
चंडीगढ़ : स्टांप डयूटी को लेकर पंजाब वासियों के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि पंजाब सरकार ने रजिस्ट्री फीस में सवा 2 प्रतिशत की कटौती की है। पंजाब सरकार ने रजिस्ट्री करवाने के समय लगने वाली कुल फीस में सवा 2 प्रतिशत की छूट देने का फैसला किया है, जोकि पंजाब वासियों के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर है।
बता दें कि रजिस्ट्री के लिए लगने वाली कुल फीस में से अब लोगों को सवा 2 प्रतिशत कम फीस अदा करनी होगी लेकिन पंजाब सरकार ने यह छूट सिर्फ एक महीने के लिए यानी 31 मार्च तक दी है, ताकि ज्यादा से ज्यादा रैवन्यू इकट्ठा किया जा सके। सरकार की कोशिश रहती है कि इस माह में ज्यादा से ज्यादा रैवेन्यू इकट्ठा किया जा सके, इसी के मद्देनजर पंजाब सरकार ने स्टांप डयूटी में कटौती करने का फैसला लिया है।