Edited By Kamini,Updated: 12 Sep, 2025 04:47 PM

पंजाब के छात्रों के लिए बहुत जरुरी खबर सामने आई है।
मलेरकोटला (जहूर): पंजाब के छात्रों के लिए बहुत जरुरी खबर सामने आई है। दरअसल, पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम के तहत स्कॉलरशिप लेने के इच्छुक छात्र 30 सितंबर तक अप्लाई कर सकते हैं। जिला सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता अफसर मुकल बावा ने बताया कि पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम के तहत स्कॉलरशिप पाने के इच्छुक छात्र 30 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए उन्होंनें बताया कि अनुसूचित जाति से संबंधित वे छात्र जिनके माता-पिता/अभिभावकों की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये से कम है, वे दसवीं कक्षा के बाद विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए पंजाब व पंजाब के बाहर के संस्थानों में उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु स्कॉलरशिप के पात्र हैं। इसके अलावा छात्र पंजाब का निवासी होना चाहिए। छात्र को मार्च 2021 में जारी निर्देशों के अनुसार डॉ.अंबेडकर पोर्टल पर स्कॉलरशिप कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करेंगे।
मुकल बावा ने बताया कि स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने हेतु अनुसूचित जाति (नए व नवीकरणीय) के विद्यार्थी जिनकी वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये से कम है, कल्याण विभाग की वेबसाइट www.scholarships.gov.in पर जा सकते हैं। डॉ. आंबेडकर पोर्टल 30 सितंबर 2025 तक खुला है। फ्रीशिप कार्ड के लिए आवेदन करने से पहले पोर्टल पर पंजीकरण के लिए छात्रों के पास आधार नंबर होना अनिवार्य है। इसके अलावा ऑनलाइन आवेदन करते समय फोटो, जाति प्रमाण पत्र, तहसीलदार द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र ( केवल नए छात्रों के लिए) व् पिछली कक्षा का डी.एम.सी या डिग्री प्रमाण पत्र भी अपलोड करना होगा। आवेदन करने के बाद, पात्र छात्र पोर्टल से अपना फ्रीशिप कार्ड डाउनलोड करके उस संस्थान में जमा करेंगे जहां वे पढ़ रहे हैं या प्रवेश लेना चाहते हैं। यदि किसी छात्र को ऑनलाइन आवेदन करने में कठिनाई हो रही है तो वे अपनी तहसील के तहसील सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता अधिकारी के कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here