Big News: अगले 3 घंटे Punjab के ये जिले Alert पर, जानें अपने शहर का हाल...

Edited By Vatika,Updated: 28 Aug, 2023 10:24 AM

imd alert next 3 hours danger for punjab

100 फीट टूटे धूस्सी बांध की मुरम्मत का काम चल है।

पंजाब डेस्कः पंजाब के मौसम को लेकर अहम खबर सामने आ रही है।  भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राज्यभर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यानि कि मौसम खराब हो चुका है, तो ऐसे में बाहर जाने से बचना चाहिए और अगर जाना जरूरी हो तो अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए।  

विभाग अनुसार अगले 3 घंटे में पंजाब के जिला अमृतसर, गुरदासपुर, होशियारपुर, जालंधर, कपूरथला, तरनतारन में तूफान, बिजली, गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। उधर, तरनतारन के गांव घड़ूंआ में 100 फीट टूटे धूस्सी बांध की मुरम्मत का काम चल है। करीब 19 घंटे अभी भी पानी में डूबे हुए है। अधिकारियों का कहना है कि आने वाले 2-3 दिनों में बाध का काम पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद स्थिति आम जैसी शुरू हो जाएगी। 

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!