Edited By Subhash Kapoor,Updated: 21 Jan, 2025 11:30 PM
लुधियाना-चंडीगढ़ दक्षिणी बाईपास पर गांव दुगरी के पास एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से स्कूटर सवार दम्पति की कथित तौर पर मौत होने का समाचार मिला है, जब वे गांव आलमगीर में अपने ससुराल वालों से मिलने जा रहे थे।
दोराहा (विनायक): लुधियाना-चंडीगढ़ दक्षिणी बाईपास पर गांव दुगरी के पास एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से स्कूटर सवार दम्पति की कथित तौर पर मौत होने का समाचार मिला है, जब वे गांव आलमगीर में अपने ससुराल वालों से मिलने जा रहे थे। मृतकों की पहचान बलजीत सिंह और उनकी पत्नी सुखविंदर कौर, निवासी होशियारा पत्ती, गांव रामपुर, थाना दोराहा, जिला लुधियाना के रूप में हुई है।
मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी एएसआई लखविंदर सिंह ने बताया कि रणजीत सिंह पुत्र हरचंद सिंह निवासी होशियारा पत्ती गांव रामपुर (लुधियाना) ने दोराहा पुलिस को बयान दर्ज करवाते हुए बताया कि उसका भाई बलजीत सिंह व उसकी पत्नी सुखविंदर कौर अपनी स्कूटरी पर अपने ससुराल गांव आलमगीर जा रहे थे। जब वे गांव दुगरी के नजदीक पेट्रोल पंप के सामने पहुंचे तो लुधियाना की तरफ से आ रही तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार के अज्ञात चालक ने तेज रफ्तारी व लापरवाही से चलाते हुए आगे चल रहे वाहनों को ओवरटेक करते हुए उसके भाई बलजीत सिंह की स्कूटरी को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बलजीत सिंह और सुखविंदर कौर की सड़क पर गिरकर गंभीर चोटें आने से दर्दनाक मौत हो गई तथा उनकी स्कूटरी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। दोराहा पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है तथा पोस्टमार्टम करवाने के बाद दोनों शव वारिसों को सौंप दिए हैं।