Edited By Subhash Kapoor,Updated: 06 Dec, 2023 09:22 PM

नशे के सौदागरों के खिलाफ शुरू की गई मुहिम के तहत लुधियाना पुलिस द्वारा रोजाना नशे के सौदागरों को पकड़कर सलाखों के पीछे डाला जा रहा है।
जगराओं (मालवा) : नशे के सौदागरों के खिलाफ शुरू की गई मुहिम के तहत लुधियाना पुलिस द्वारा रोजाना नशे के सौदागरों को पकड़कर सलाखों के पीछे डाला जा रहा है। सी.आई.ए. स्टाफ जगराओं से प्राप्त जानकारी के अनुसार एस.आई गुरसेवक सिंह अपने साथी कर्मचारियों की टीम के साथ इलाके में संदिग्ध व्यक्तियों की गश्त के सिलसिले में शेरपुर चोंक जगराओं पर मौजूद थे, जब उन्हें मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी बेटा जोगिंदर सिंह और इंदरजीत कौर उर्फ इंदु पत्नी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी जगराओं जो पिछले कई सालों से जगराओं और आसपास के गांवों में हेरोइन बेचने का कारोबार कर रहे हैं। आज भी दोनों पति-पत्नी अपनी कार पर सवार होकर सड़क नानकसर की ओर से कोठे आठ चक के रास्ते जगराओं शहर की ओर आ रहे थे, जिस पर कोठे आठ चक पर नाकाबंदी की गई और पति-पत्नी के पास से 50 ग्राम हेरोइन और इसके अलावा और उनसे 40 हजार रुपये की ड्रग मनी बरामद की गई। उन्होंने बताया कि उसके खिलाफ थाना सिटी जगराओं में नशा तस्करी के दस मामले दर्ज हैं।