Edited By Subhash Kapoor,Updated: 15 Dec, 2024 07:09 PM
कंडी क्षेत्र के गांव मैहंगरोवाल के दिल्ली फार्म हाऊस में बाड की तारों में फसे एक तेंदुए को गत देर रात करीब 20-22 घंटे बाद सुरक्षित काबू कर लिया गया। इस संबंधी जानकारी प्रदान करते हुए जिला वन अधिकारी नलिन यादव ने बताया कि अभी तक यह तेंदुआ करीब 3-4...
हरियाना : कंडी क्षेत्र के गांव मैहंगरोवाल के दिल्ली फार्म हाऊस में बाड की तारों में फसे एक तेंदुए को गत देर रात करीब 20-22 घंटे बाद सुरक्षित काबू कर लिया गया। इस संबंधी जानकारी प्रदान करते हुए जिला वन अधिकारी नलिन यादव ने बताया कि अभी तक यह तेंदुआ करीब 3-4 वर्ष का ही है और काफी एक्टिव लग रहा है। इस तेंदुए को काबू करने के लिए गत सायं वन विभाग होशियारपुर तथा छतबीड़ जू से विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम बुलाई गई थी, जिनके संयुक्त प्रयास से उसे सुरक्षित काबू कर लिया गया तथा उसे एक जंगले में बंद कर छतबीड़ चिड़ियाघर में डाक्टरों की पूरी निगरानी में रखा गया है। उन्होंने बताया कि कुछ दिनों के बाद जब वह पूरी तरह से तंदरुस्त हो जाएगा तो उसे फिर से जंगल में छोड़ दिया जाएगा। फार्म के मालिक विजय कुमार तथा कंडी के अग्रणी समाज सेवी हर्ष बसिष्ठ ने बताया कि इस तेंदुए को काबू कर लिए जाने के बाद लोगों ने राहत महसूस की।